भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने किया ऐलान… MP में नहीं चलेंगे हुक्का लाउंज; उमा भारती बोलीं – शराब चिंता का विषय है

भोपाल। गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित प्रदेशव्यापी नशामुक्‍ति अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एवं बाबा रामदेव भी शामिल हुए।

MP में हुक्का लाउंज रहेंगे प्रतिबंधित : सीएम

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश की धरती पर हुक्का लाउंज प्रतिबंधित रहेंगे। आवश्यकता पड़ी तो बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया जाउगा। आबकारी नीति भी ऐसी बनाएंगे, जिससे नशे की लत को बढ़ावा ना मिले। प्रदेश को नशे के अभिशाप से मुक्त कराने के लिए उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संकल्प भी दिलाया।

हर नशा ही बर्बादी की जड़ है : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि नशा करने से शरीर, मन, बुद्धि, परिवार किसी को लाभ नहीं होता है, तो इसको करने की क्या आवश्यकता है। हर नशा ही बर्बादी की जड़ है, इसलिए इससे दूरी आवश्यक है। नशा करना एक बार शुरू हुआ तो इसके मकड़जाल में फंसकर नशा करने वालों का जीवन बर्बाद हो जाता है। सरकार का काम सड़क, पुल पुलिया, स्कूल, बांध, अस्पताल बनाना भी है, लेकिन इंसान की जिंदगी बनाना और बचाना भी सरकार के कामों में से एक है।

बच्चे खेलकूद, पढ़ाई और योग जैसे कार्यों में व्यस्त करें : सीएम

सीएम ने कहा कि हम सभी संकल्प लें कि मध्यप्रदेश को भी हम नशामुक्ति में नंबर एक का राज्य बनाकर ही दम लेंगे, तो हम सब इसे नशामुक्त प्रदेश बनाने में अवश्य सफल होंगे। बच्चे खेलकूद, पढ़ाई और योग जैसे कार्यों में व्यस्त रहेंगे, तो नशे की ओर उन्मुख नहीं होंगे। इसलिए हम प्रदेश में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं योग जैसे कार्यों को भी बढ़ाएंगे।

समाज को नशा मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : सीएम

सीएम बोले, मुझे कहते हुए गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और प्रदेश के नागरिकों के प्रयासों से मध्यप्रदेश को स्वच्छतम प्रदेश का सम्मान प्राप्त हुआ। उमा दीदी, आप प्रेरणा हैं। आपने इस अभियान को शुरू किया। आपने समाज को जगाने का संकल्प लिया। आज आपके भाई के रूप में मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सरकार की तरफ से समाज को नशा मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम जी जान लगा देंगे।


उमा भारती सीएम की जमकर तारीफ की

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती ने सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने मंच से कहा कि सीएम शिवराज ने क्रांतिकारी आंदोलन की शुरुआत की। देश का नाभि केंद्र है मप्र। नाभि टल जाए तो गड़बड़ हो जाती है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी ने कई योजनाओं शुरू की हैं। साथ ही मप्र इस मामले में भी मॉडल स्टेट बनेगा, दूसरे हमसे सीखेंगे।

शिवराज मुख्‍यमंत्री हैं और साधु भी : उमा भारती

वहीं शराबबंदी को लेकर उमा भारती बोलीं कि शराब मेरी चिंता का विषय है। इसमें कोई राजनीतिक इच्छा नहीं है। मेरे हाथ से पत्थर पड़ गया। मेरे अपनों ने नाराजगी जताई। लोगों ने कहा आप पूर्व मुख्यमंत्री हैं। शिवराज जी मेरी बातों को सम्मान देते हैं। वे मुख्यमंत्री भी हैं और साधु भी। मप्र पहला राज्य है जिसने बेटियों के साथ दुराचार करने वालों के मकान तोड़े। शिवराज जी के लिए कामना है कि वह हर कार्य में सफल हों। वहीं उन्होंने कहा कि मप्र देश में नशामुक्ति का प्रतिनिधित्व करेगा। हाथ उठाकर शिवराज को आशीर्वाद दो।

ये भी पढ़ें: VIDEO : MP में शराबबंदी को लेकर पदयात्रा पर निकलीं उमा भारती, कर्फ्यू वाली माता और काली मंदिर में की पूजा-अर्चना

नशे को नष्ट करने की मुहिम चलाई जा रही है : मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि देश भर में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों को इलाज मुहैया करा कर उन्हें इस लत से मुक्त कराया जा रहा हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देशभर में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मंत्रालय द्वारा नशीले पदार्थों को जब्त कर उन्हें नष्ट करने की मुहिम भी चलाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Swachh Survekshan 2022 : इंदौर फिर बना स्वच्छता का सिरमौर, लगातार छठवीं बार हासिल किया नंबर-1 का खिताब

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button