इंदौरमध्य प्रदेश

Swachh Survekshan 2022 : इंदौर फिर बना स्वच्छता का सिरमौर, लगातार छठवीं बार हासिल किया नंबर-1 का खिताब

स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने ‘छक्का’ लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वच्छ सर्वेक्षण के पुरस्कार समारोह में इंदौर ने छठवीं बार भी स्वच्छता में नंबर-1 का खिताब हासिल किया। मुख्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने निगमायुक्त प्रतिभा पाल को यह पुरस्कार दिया। समारोह में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह और पूर्व अपर आयुक्त संदीप सोनी भी मौजूद थे।

स्वच्छता में अवॉर्ड पाने वाले शहरों में इंदौर का नंबर -1 है।

एक लाख से अधिक आबादी वाले टॉप-3 शहर

एक लाख से ज्यादा आबादी वाले स्थान पर इंदौर ने बाजी मारी है। दूसरे स्थान पर सूरत तो तीसरे स्थान पर नवी मुंबई है।

एक लाख से कम आबादी वाले टॉप-3 शहर

एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में पहला स्थान महाराष्ट्र के पंचगनी को दिया गया है। दूसरा स्थान छत्तीसगढ़ के पाटन को मिला है। तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र का कराड शहर आया है।

मध्य प्रदेश नंबर-1 पर आया

नई दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में चल रहे स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण समारोह में एक बार फिर मध्‍य प्रदेश ने अपना परचम लहराया है। मध्‍य प्रदेश को देश का सबसे स्‍वच्‍छ राज्‍य चुना गया है। पिछले साल मप्र स्‍वच्‍छता के मामले में राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र के बाद तीसरे नंबर पर था। 100 से अधिक शहरों वाले राज्य में मध्य प्रदेश नंबर-1 पर आया।

भोपाल नंबर 6 पर रहा

इस बार राजधानी भोपाल की रैंकिंग भी सुधरी है। भोपाल को देश का छठवां सबसे स्‍वच्‍छ शहर चुना गया है। पिछली बार यह 7वें स्थान पर था। इंदौर को गार्बेज फ्री सिटी में 7 स्टार रेटिंग मिली है, वहीं, भोपाल को 5 स्टार मिला है।

इस बार 4355 शहरों ने लिया हिस्सा

वर्ष 2016 में सिर्फ 73 शहर थे। तब भी इंदौर नंबर-1 पर रहा था। अब 4355 शहर इस दौड़ में शामिल थे। फिर भी इंदौर ने नंबर-1 का तमगा हासिल किया।

सफाई मित्र सुरक्षा एवं स्वच्छता सर्वेक्षण के पुरस्कार

  • सफाई मित्र सुरक्षा 2022 में सर्वश्रेष्ठ शहर- तिरुपति
  • साफ घाट सर्वश्रेष्ठ शहर- हरिद्वार
  • सबसे स्वच्छ कंटोनमेंट- देवलाली
  • फास्टेज मूवर्स सिटी- शिमोगा
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम घोषित किए।

इंदौर को ऐसे मिला नंबर वन का खिताब

इस बार इंदौर को नंबर वन बनाने के पीछे काफी मेहनत की गई है। सर्वे में कचरे की प्रोसेसिंग, लिफ्टिंग, सेग्रीगेशन, सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, कचरे को अलग- अलग निपटान करने जैसे मानक हैं, जो इंदौर बहुत पहले के सर्वेक्षण में ही पूरे कर चुका है और अब इंदौर थल, जल के बाद वायु प्रदूषण को खत्म करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते उसे सेवन स्टार का दर्जा भी दिया जा रहा है।

बता दें कि इस बार रेटिंग के लिए 7500 अंक का सर्वेक्षण हो रहा है। तीन हजार अंक डिजिटल ट्रेकिंग और सफाई मित्र सुरक्षा को लेकर हैं। जो हमे पूरे अंक मिले हैं। 2250 अंक का सर्टिफिकेशन (वाटर प्लस व सेवन स्टार रेटिंग) के हैं। इसके अंक भी हमे पूरे मिल रहे हैं। 2250 अंक सिटीजन वाइस और महामारी में तैयारी को लेकर है। इसमें भी इंदौर सबसे आगे रहा।

सीएम शिवराज ने दी बधाई

सीएम शिवराज ने सभी को बधाई देते हुए कहा, गर्व है मुझे स्वच्छता के शिखर पर सुशोभित इंदौर पर, गर्व है मुझे इंदौर की जनता पर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त करने पर देवतुल्य जनता, समस्त जनप्रतिनिधियों एवं टीम एमपी के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 100 से अधिक शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य बनने का गौरव हासिल करने पर मध्यप्रदेश की जनता का हार्दिक अभिनंदन।

ये भी पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 : वेस्ट जोन में मध्यप्रदेश को मिला पहला स्थान, जिलों में भोपाल नंबर-1; CM शिवराज ने दी बधाई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button