भोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : MP में शराबबंदी को लेकर पदयात्रा पर निकलीं उमा भारती, कर्फ्यू वाली माता और काली मंदिर में की पूजा-अर्चना

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते डेढ़ साल से शराबबंदी की अलख जगा रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को गांधी जयंती के मौके पर सांकेतिक पदयात्रा निकाल रही हैं। उमा भारती सुबह करीब 10 बजे सोमवारा स्‍थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर पहुंचीं। यहां उन्‍होंने मातारानी की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्‍होंने तलैया स्‍थित काली मंदिर में पहुंचकर पूजन और दर्शन कर यात्रा की शुरुआत की।

शराबबंदी मेरा लक्ष्य है : उमा भारती

काली मंदिर से नीलम पार्क तक पथ संचलन करने के बाद उमा भारती ने नीलम पार्क में आई महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश में पूरी तरह शराबबंदी मेरा लक्ष्य है। आज से सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान शुरू किया जा रहा है। पूरे मध्यप्रदेश में जब तक पूरी तरह शराब बंद नहीं होती, तब तक अभियान चलता रहेगा।

लाल परेड मैदान के कार्यक्रम में होंगी शामिल

उमा भारती अपने समर्थकों और महिलाओं के साथ नीलम पार्क से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) तक जाएंगी। यहां गांधी प्रतिमा के सामने दो मिनट का मौन धारण करेंगी। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे लाल परेड मैदान में आयोजित मप्र सरकार के कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक भी मौजूद रहेंगे।

ट्वीट कर स्‍वयं दी जानकारी

इस संदर्भ में उन्‍होंने ट्वीट कर स्‍वयं इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने एक के बाद एक चार ट्वीट किए और लिखा कि आज एक गर्व का दिन है गांधी जयंती पर हमारी मध्य प्रदेश की गौरवशाली सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान प्रदेश व्यापी शराब एवं नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ लाल परेड मैदान भोपाल में करेंगे, जिसमें मैं तथा अन्य सम्मानीय अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। इस सामाजिक अभियान का मैं तथा मेरे सहयोगी पूरी तरह से साथ देंगे।

मूल रूप से यह माता बेटी बाई शिक्षण समिति के द्वारा आयोजित हमारा कार्यक्रम था किंतु मुख्यमंत्री जी ने सरकारी कार्यक्रम तय किया तब हमने तय किया कि हमारे ज्यादातर लोग सरकारी कार्यक्रम में ही भागीदारी करेंगे। कुछ सीमित संख्या में हम अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार भोपाल के पीर गेट पर कर्फ्यू वाली देवी जी की आरती फिर तलैया में काली मंदिर में काली देवी जी की आरती फिर नीलम पार्क में सबोधन फिर नीलम पार्क से मिंटो हॉल गांधी जी की प्रतिमा तक मैं तथा मेरे साथ कुछ महिलाएं पैदल चलेंगी। गांधी जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर दोपहर 12:20 बजे हम अपना कार्यक्रम समाप्त कर देंगे एवं दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ हो रहे सरकारी कार्यक्रम में मैं स्वयं मुख्यमंत्री जी के साथ भागीदारी करूंगी।

ये भी पढ़ें: Swachh Survekshan 2022 : इंदौर फिर बना स्वच्छता का सिरमौर, लगातार छठवीं बार हासिल किया नंबर-1 का खिताब

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button