Naresh Bhagoria
23 Nov 2025
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के एक्सीलेंस स्कूल की अतिथि शिक्षिका के ऊपर एक उसी स्कूल के पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लागा दी। शिक्षिका को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि छात्र शिक्षिका से गुस्सा था, इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सूर्यांश कोचर पहले एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ा करता था। शिक्षिका और छात्र एक दूसरे को जानते थे। जब 15 अगस्त के कार्यक्रम में शिक्षिका ने साड़ी पहनी हुई थी, उस समय आरोपी ने शिक्षिका पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया था। इसको लेकर शिक्षिका ने शिकायत की थी, जिससे आरोपी गुस्से में था।
आरोपी सोमवार को बोतल में पेट्रोल लेकर शिक्षिका के घर पंहुच गया और पेट्रोल डालकर आग लगा कर फरार हो गया। घटने कि सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को ग्राम कल्याणपुर से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: OpenAI ने भारत में लॉन्च किया सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go, महीने में देने होंगे सिर्फ इतने रुपए
एक्सीलेंस स्कूल के प्रिंसिपल जीएस पटेल ने बताया कि आरोपी हमारे यहां 9वीं तक पढ़ा है। उसकी काफी शिकायतें आती थीं। वह अपनी उम्र से बड़े लोगों के साथ रहता था। इस कारण उसके माता-पिता को बुलाकर स्कूल से टीसी दे दी थी। आरोपी सूर्यांश वर्तमान में कल्याणपुर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं में पढ़ता है। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया सूर्यांश ने स्कूल से 5-6 दिन की छुट्टी ली थी और कहा था कि वह दादा के साथ जयपुर जा रहा है। उसके बाद से वह नहीं लौटा है ।
फिलहाल, शिक्षिका को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शिक्षिका करीब 25 प्रतिशत झुलस गई है। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।