
भोपाल। मप्र की राजनीति में घमासान का दौर जारी है। इसी बीच पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर फिर विवाद खड़ा हो गया है। कमलनाथ के बयान ‘हमारा टाइम आएगा’ पर पलटवार करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज की बड़ी घोषणा: ग्लोबल स्किल पार्क संत रविदास के नाम पर होगा, दलित वर्ग के मंदिरों का किया जाएगा जीर्णोद्धार
.@OfficeOfKNath जी जिस तरह से आप पुलिस को धमका रहे हैं, वह सही नहीं है। मध्यप्रदेश पुलिस निष्पक्षता के साथ आम जनता के लिए काम कर रही है। आप खुद पुलिस की सुरक्षा में रहते हैं और उन्हीं को कोस रहे हैं। pic.twitter.com/qLUMlJLEZn
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 17, 2022
धोखा दिया और झूठ बोला: नरोत्तम
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को वीडियो के माध्यम से बयान देते हुए कहा कि कमलनाथ जी आपका सागर का बयान सुना जिसमें आप पुलिस को धमका रहे हो। बार-बार ये मत कहो कि हमारा राज्य आएगा आपका राज्य आया था तो आपने क्या कर लिया था। धोखा दिया, झूठ बोला, पुलिस को साप्ताहिक अवकाश देंगे, किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, बेरोजगारी भत्ता दिया आप ने। उन्होंने कहा कि मप्र की पुलिस निष्पक्षता के साथ काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: MPPSC परीक्षा में 27% OBC आरक्षण पर रोक, जानिए कितने फीसदी मिलेगा आरक्षण
कमलनाथ सरकार का समय अभी देखा है
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि झूठ बोलने के अलावा कमलनाथ ने मप्र राजनीति में अपनी सत्ता के दौरान कोई काम नहीं किया है। पुलिसकर्मी आम जनता की सुरक्षा करती है। बहुजन के हित में कार्य करती है। मंत्री और नेता को सुरक्षा प्रदान करती है। बावजूद इसके उन्हें पुलिस कर्मियों को धमका रहे हैं। उन पर आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोगों ने कमलनाथ सरकार का समय भी देखा है और उस दौरान भ्रष्टाचार का तांडव नृत्य भी देखा है।
सागर में कमलनाथ ने दिया था ये बयान
बता दें कि संत रविदास जयंती के मौके पर कांग्रेस ने सागर में कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ में शामिल हुए थे। कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान कमलनाथ ने कहा था कि जब भी उनकी सरकार सत्ता में आएगी तब सब का हिसाब होगा। कमलनाथ ने कहा कि सब का समय आता है। हमारा भी समय आएगा तब सबका हिसाब होगा।
ये भी पढ़ें: MP Budget: विधानसभा में 8 मार्च को पेश होगा मप्र का बजट, गिरीश गौतम बोले- हर वर्ग का रखा जाएगा ध्यान