ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापूरम : डांसर को चूमते दिखे बीजेपी नेता, शादी समारोह में की आपत्तिजनक हरकतें, वीडियो वायरल

सिवनी मालवा। बीजेपी नेता कमल रघुवंशी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मंगलवार रात एक शादी समारोह के दौरान महिला डांसर के साथ की गई उनकी कथित आपत्तिजनक हरकतों का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में रघुवंशी डांस करती महिला के साथ मंच पर अशोभनीय व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और रघुवंशी समाज के सदस्य मौजूद थे। उनकी हरकत से नाराज कई लोग कार्यक्रम छोड़कर बीच में ही चले गए।

लोगों ने जताई नाराजगी

वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में नाराजगी की लहर है। शादी समारोह में रघुवंशी समाज समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन नेता की हरकत से माहौल असहज हो गया। कई परिवार और वरिष्ठ सदस्य इस कृत्य से आहत होकर कार्यक्रम स्थल से उठकर चले गए।

वीडियो की जांच के बाद ठोस निर्णय

नगर पालिका परिषद के बीजेपी पार्षद दीपक बाथव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी हरकतें पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं। ऐसे लोगों की पार्टी से सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए। वहीं नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि वे पहले वीडियो की जांच करेंगे, उसके बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।

कमल रघुवंशी ने दी सफाई

वीडियो के सामने आने के बाद जब मीडिया ने संपर्क किया, तो कमल रघुवंशी ने जवाब देते हुए कहा, “वो तो अपने घर की बिटिया थी। जिसको अच्छा नहीं लगता, वो कुछ भी कह सकता है। मेरा मन पवित्र है, इसमें किसी भी प्रकार की शंका नहीं होनी चाहिए।”

पहले कांग्रेस में थे, बाद में बीजेपी में शामिल हुए

कमल रघुवंशी का राजनीतिक करियर कांग्रेस से शुरू हुआ था। वे कांग्रेस में किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव समेत कई पदों पर रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान उन्होंने कांग्रेस से सिवनी मालवा विधानसभा सीट के लिए टिकट की मांग की थी, लेकिन टिकट न मिलने पर बाद में बीजेपी में शामिल हो गए। फिलहाल पार्टी में उनके पास कोई आधिकारिक पद नहीं है।

ये भी पढ़ें- गुना में भीषण सड़क हादसा, पुलिया से टकराई बेकाबू कार, शादी से लौट रहे 4 युवकों की मौत, तीन घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button