
नागपुर में सोमवार रात हुई हिंसा के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट मिली है जिसमें एक यूजर ने लिखा है कि यह दंगा सिर्फ एक छोटी घटना थी और भविष्य में इससे बड़े दंगे होंगे। इस पोस्ट के सामने आने के बाद साइबर सेल ने जांच तेज कर दी है और इसके पीछे बांग्लादेश कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है।
मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान समेत 84 गिरफ्तार
हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर 500 से ज्यादा लोगों को हिंसा भड़काने और भीड़ इकट्ठा करने का आरोप है। इसके अलावा, अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें विश्व हिंदू परिषद (VHP) के आठ कार्यकर्ता भी शामिल हैं। हालांकि, बुधवार को गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने गिरफ्तार लोगों की संख्या 69 बताई थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़ गई है।
19 आरोपियों को 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया
हिंसा भड़काने और दंगे में शामिल 19 आरोपियों को कोर्ट ने 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हिंसा की साजिश कहां और कैसे रची गई थी।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई- गृह राज्य मंत्री
गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने सोशल मीडिया पर दंगों से जुड़ी भ्रामक जानकारी फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “जो लोग दंगे भड़काने के लिए अफवाहें फैला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें जल्द सबक सिखाया जाएगा।”
हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल
सोमवार रात हुई हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें तीन DCP रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, दंगाइयों ने पेट्रोल बम फेंके, वाहनों में तोड़फोड़ की, पथराव किया और कुछ घरों पर भी हमला किया।
CM फडणवीस बोले- कुरान की आयत को लेकर फैलाई गई अफवाह
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि जलाई गई चादर पर कुरान की कोई आयत नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस अफवाह को जानबूझकर फैलाया गया ताकि सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा सके।
उन्होंने कहा, “पुलिस और मेरे बयान में कोई फर्क नहीं है। यह हिंसा योजनाबद्ध तरीके से फैलाई गई थी। दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस पर हमला करने वालों को हम कब्र से भी निकालकर सजा देंगे।”
2 Comments