राष्ट्रीयव्यापार जगत

BharatPe के सह-संस्थापक Ashneer Grover ने दिया इस्तीफा, बोले- मुझे मजबूर किया गया

रियलिटी शो Shark Tank India से चर्चा बटोरने वाले अशनीर ग्रोवर का विवादों से नाता ही नहीं छूट रहा है। BharatPe के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर ने कंपनी और उसके बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि, उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है।

इस मुकदमे में हार के बाद इस्तीफा

ग्रोवर को सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिटरेशन सेंटर (SIAC) में अपनी ही कंपनी भारतपे के खिलाफ एक मामले में हार का सामना करना पड़ा है। भारतपे उनके खिलाफ जांच शुरू कर रही है। ग्रोवर ने इसी जांच पर रोक की मांग करते हुए एसआईएसी में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

साल की शुरुआत से ही लगाए जा रहे निराधार आरोप

एसआईएसी का फैसला आने के बाद ही ग्रोवर ने भारतपे से इस्तीफा दिया है। अशनीर ने लिखा, मैं इस बात से बेहद दुखी हूं, जिस कंपनी का मैं संस्थापक हूं आज मुझे उस कंपनी को अलविदा कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मैं सिर ऊंचा करके कहता हूं कि आज यह कंपनी फिनटेक की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कंपनी में से एक है। 2022 की शुरुआत से ही कुछ लोगों द्वारा मुझे और मेरे परिवार पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। जो न केवल मुझे और मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार हैं, बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 800 पॉइंट्स गिरा; निफ्टी भी फिसला

गालियों वाले क्लिप से शुरू हुई परेशानी

ग्रोवर और भारतपे का यह विवाद एक ऑडियो क्लिप से शुरू हुआ। इस वायरल ऑडियो क्लिप के बारे में बताया गया था कि ग्रोवर कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी को गालियां दे रहे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि वह ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ केस करने वाला है। इसके बाद ग्रोवर को 19 जनवरी को भारतपे से छुट्टी पर जाना पड़ गया था। उन्होंने कहा था कि वह मार्च तक की छुट्टी पर जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा : कीव की तरफ बढ़ रहा 64 किमी लंबा रूसी सैन्य काफिला, यूक्रेन की राजधानी से सिर्फ 27 KM दूर

संबंधित खबरें...

Back to top button