इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

रतलाम में सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 7 छात्राएं घायल

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सड़क हादसा हो गया। शुक्रवार सुबह नामली पलदूना फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में सात छात्राएं घायल हो गईं। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दोपहर 2 बजे से है 9वीं के छात्राओं की परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, रतलाम के नामली पलदूना फोरलेन पर यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त स्कूल वैन में एक छात्रा के दादा भी सवार थे, जिनके सिर में चोट आई है। बताया जा रहा है कि यह छात्राएं नामली के शासकीय कन्या हाई स्कूल की हैं, जो कक्षा 9वीं में पढ़ती हैं। आज दोपहर 2 बजे से इनके एग्जाम है। सभी छात्राएं एग्जाम से पहले गांव से निकलकर नामली कोचिंग आ रही थीं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया। हादसे कैसे हुआ, क्या कारण है इसकी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी के माथे पर गहरा घाव, चार टांके लगे… डॉक्टर्स बोले- उन्हें किसी ने पीछे से धक्का दिया था, सुरक्षा प्रोटोकॉल पर उठे सवाल

संबंधित खबरें...

Back to top button