
मुंबई। मुंबई के बोरीवली में गुरुवार को एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम, BMC के स्थानीय वार्ड के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
रिहायशी टावर में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर करीब 12 बजकर 37 मिनट की है। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि मागाठाणे मेट्रो स्टेशन के पास कनकिया समर्पण टावर में आग लगी। यह टावर रिहायशी बताया जा रहा है। आग पहली और 16वीं मंजिल के बीच बिजली के तारों और केबलों तक ही सीमित रही।
मृतकों और घायलों की हुई पहचान
आग और धुएं के कारण दम घुटने से चार लोगों को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने महेंद्र शाह (70) को मृत घोषित कर दिया। रंजना राजपूत (59), शिवानी राजपूत (26) और शोभा सावले (70) का इलाज चल रहा है। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है।
22 मंजिला बिल्डिंग में लगी थी आग
दमकल विभाग की ओर से बताया गया कि, यह आग कनकिया समर्पण टावर के पहली से छठी मंजिल तक ही पहुंच सकी थी। जहां पर आग लगी थी वह 22 मंजिला वाली ऊंची आवासीय इमारत है। फिलहाल, बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोग सुरक्षित हैं। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।