ताजा खबरराष्ट्रीय

Mumbai Fire : चेंबूर में जिंदा जले 7 लोग, ग्राउंड फ्लोर की दुकान में लगी आग पहली मंजिल तक पहुंची, मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में 3 मंजिला इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। घटना मुंबई के चेंबूर इलाके के सिद्धार्थ कॉलोनी की है। चश्मदीदों के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान में आग लगी, जिसके बाद देखते ही देखते वो ऊपर की मंजिल तक पहुंच गई। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

नीचे थी दुकान, ऊपर रहता था परिवार

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार सुबह करीब 5:20 बजे मुंबई के चेंबूर इलाके के सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई। इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान में आग लगी, जो देखते ही देखते ऊपर की मंजिल तक पहुंच गई। इमारत के नीचे दुकान बनी थी और ऊपर परिवार रहता था।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फयर ब्रिगेड ने सुबह करीब 9 बजे तक आग पर काबू पाया। जिसके बाद अंदर फंसे सभी 7 लोंगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कैसे लगी आग

फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किटिंग के कारण लगी। शॉर्ट सर्किट से दुकान में धमाका हुआ और पूरी इमारत में आग फैल गई। घर का सारा सामान जल गया।

बुरी तरह झुलस गए थे शव

बताया जा रहा है कि, सभी 7 लोगों के शव बुरी तरह झुलस गए थे। मृतकों की पहचान पेरिस गुप्ता (7 साल), मंजू प्रेम गुप्ता (30 साल), अनीता गुप्ता (39 साल), प्रेम गुप्ता (30 साल) और नरेंद्र गुप्ता (10 साल), विधी गुप्ता (15 साल) और गीतादेवी गुप्ता के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें- प्रताड़ना की इंतेहा : 16 साल से कैद महिला को पुलिस ने किया रेस्क्यू, पलंग पर बेहोश पड़ी थी; जानें क्या है पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button