भोपालमध्य प्रदेश

मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु, सरकार के खिलाफ कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र पांच दिवसीय होगा और 23 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा में कई अहम प्रस्ताव पारित किए जाने की चर्चा है। शीतकालीन सत्र में कांग्रेस पार्टी, शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी।

कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

कांग्रेस विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। कमलनाथ ने कहा कि, भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है और यह जनता के बीच विश्वास खो चुकी है।

सिर्फ गिनती के लिए नहीं बढ़ाएंगे अवधि

इस बार विधानसभा का सत्र पांच दिवसीय है। इसमें पांच बैठकें होंगी। प्रश्नकाल,शून्यकाल और ध्यानाकर्षण के जरिए सभी विधायक जनहित के मुद्दे उठा सकेंगे। इस सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा। सर्वदलीय बैठक से पहले पीपुल्स अपडेट से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा- कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी सूचना दी गई है। इस बार भी विधानसभा सत्र के दौरान नवाचार के प्रयास होंगे। विपक्ष द्वारा विधानसभा सत्र छोटा होने के आरोप पर गौतम ने साफ कहा कि यदि वे काम करना चाहते हैं तो हम 5 दिनों में 3 घंटे अतिरिक्त समय देने को तैयार हैं। केवल गिनती के लिए सत्र की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी। स्पीकर ने कहा कि जब विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी तो फिर अवधि बढ़ाने का मतलब नहीं है।

विधायकों पर कार्रवाई जवाब के बाद

दो भाजपा के और एक कांग्रेस विधायक को लेकर कोर्ट द्वारा दिए गए फैसलों पर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि तीनों विधायकों की परिस्थितियां अलग-अलग हैं। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विधानसभा ने सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह को सजा सुनाए जाने के बाद उनके वेतन-भत्ते रोक दिए हैं।वहीं राहुल लोधी और जजपाल जज्जी को नोटिस जारी किए गए हैं। दोनों विधायकों की तरफ से जवाब आने के बाद आगे कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- दिग्विजय के सरकार पर आरोप : कांग्रेसियों पर झूठे मुकदमे लगाकर उत्पीड़न हो रहा, ऐसे ही चला तो कांग्रेस जेल भरो आंदोलन चलाएगी

सत्र में हंगामे के आसार

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बार फिर हंगामे के आसार हैं। विधायकों ने इस सत्र में सरकार से 1,600 से ज्यादा सवाल पूछे हैं। कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना देकर माहौल को गरमा दिया है। अब देखना ये है कि यह सत्र अपनी निर्धारित अवधि पूरा करता है या फिर हंगामें की भेंट चढ़कर जल्दी समाप्त होता है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button