
भोपाल। मप्र के बुरहानपुर में थाने जाकर मम्मी की शिकायत करने वाले बच्चे से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉल पर बात की। गृहमंत्री ने बच्चे से पूछा- चॉकलेट भिजवाऊं, तो बच्चा बोला- साइकिल चाहिए। गृह मंत्री ने उसे दिवाली पर चॉकलेट और साइकिल गिफ्ट करने का वादा किया।
इधर, गृह मंत्री ने कहा है कि हुक्का लाउंज के लिए कानून ला रहे हैं। 3 साल की सजा और 1 लाख के जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा।
#बुरहानपुर में थाने जाकर मम्मी की शिकायत करने वाले बच्चे से गृह मंत्री डॉ #नरोत्तम_मिश्रा ने आज बात कर #दीपावली पर #चॉकलेट और साइकिल उपहार में देने का वादा किया।@drnarottammisra #PeoplesUpdate #Children #MPPolice pic.twitter.com/iYfqe1LkJ0
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 18, 2022
बच्चे ने कहा- चॉकलेट चुरा लेती हैं अम्मी
दरअसल, ये पूरा मामला बुरहानपुर के देड़तलाई गांव का है। जहां 3 साल का मासूम हमजा अपने पिता के साथ पुलिस चौकी पहुंचा और यहां महिला पुलिस अधिकारी (एसआई) प्रियंका नायक से अपनी अम्मी की शिकायत की। बच्चा मासूमियत से बोला- अम्मी मेरी चॉकलेट चुरा लेती है। मेरे पैसे भी चुरा लेती है। वो मुझे मारती हैं। आप उन्हें जेल में डाल दो। बच्चे की बात सुन चौकी प्रभारी और थाने का पूरा स्टाफ हंस पड़ा।
बच्चे के पिता ने बताया कि रविवार दोपहर इसकी अम्मी इसे नहलाने के बाद काजल लगा रही थी। बेटा ना-नुकर कर रहा था तो अम्मी ने प्यार से एक चांटा मार दिया। इसके बाद उसने रोना शुरू कर दिया। किसी तरह मैंने उसे शांत कराया। उसने हमसे कहा कि पापा पुलिस के पास चलो, अम्मी को जेल में भेजना है। ये सुनते ही हम दोनों की हंसी छूट गई। लेकिन, ये नहीं माना तो मैं उसे लेकर चौकी आ गया। बता दें, बच्चे के पिता कियोस्क सेंटर चलाते हैं। उनके 2 बच्चे हैं। बड़े बेटे ने अम्मी के खिलाफ शिकायत की है।
शिकायत पर बच्चे ने किया साइन
एसआई प्रियंका नायक ने कहा, बच्चे ने जो बताया उसके अनुसार उसकी शिकायत लिख ली है। बच्चा काफी शरारती है। मैंने उससे शिकायत पर साइन करने के लिए कहा तो उसने कागज पर आड़ी-तिरछी लाइनें खींच दीं। मैंने उसे घर जाने के लिए कहा, लेकिन वह जाने को तैयार ही नहीं था। काफी मशक्कत कर हमने उसे समझा-बुझाकर घर भेजा। इस दौरान भी बच्चे की मासूमियत देखकर चौकी प्रभारी की हंसी नहीं रुक रही थी।
#भोपाल: गृह मंत्री #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा ने कहा, हुक्का-लाउंज के लिए #कानून ला रहे हैं। 3 साल की सजा और एक लाख के जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है।@drnarottammisra #MPNews #NashaMuktiAbhiyan #PeoplesUpdate pic.twitter.com/NAKbKKZEAY
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 18, 2022
हुक्का लाउंज पर कानून ला रहे हैं : गृह मंत्री
मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान को प्रदेश में सघनता से चलाया जा रहा है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हुक्का बार और लाउंज पर सख्ती से रोक लगाने के लिए कानून ला रहे हैं। गृह मंत्री ने बताया कि इसमें 3 साल की सजा और 1 लाख के जुर्माने का अलग-अलग प्रावधान है।
#भोपाल: गृह मंत्री #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा का बयान, #उज्जैन महाकाल मंदिर में #वीडियो बनाने संबंधी मामला संज्ञान में आया है। कलेक्टर- एसपी को जांच के निर्देश दिए। धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किसी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।@drnarottammisra #MahakalTemple #MPNews pic.twitter.com/OtXl6l8D4I
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 18, 2022
धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे : गृह मंत्री
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उज्जैन महाकाल मंदिर में वीडियो बनाने संबंधी मामला संज्ञान में आया है। कलेक्टर और एसपी को जांच के लिए कहा है। गृह मंत्री बोले, पहले तो मेरी उन बच्चियों से विनम्र प्रार्थना है कि वीडियो बनाने के कुछ और भी स्थान हो सकते हैं, पवित्र स्थानों को छोड़ें। हम पहले भी कह चुके हैं कि इस तरह की कोई भी स्थिति या घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ना ही धार्मिक आस्थाओं से किसी को खिलवाड़ करने दिया जाएगा।