भोपाल। प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी सदन में हंगामा देखने को मिला है। बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे। गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया। विपक्ष का कहना है कि बीजेपी सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है। युवा परेशान हो रहे हैं।
कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
मध्य प्रदेश विधानसभा में सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत तमाम कांग्रेस विधायक गले में प्लास्टिक के सांप डालकर पहुंचे। उन्होंने टोकरी में भी सांप रखकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने कहा कि राज्य में लाखों पद खाली हैं, लेकिन सरकार रोजगार नहीं दे रही है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मांग
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, "मध्य प्रदेश में लाखों पद खाली हैं। युवा परेशान हैं, लेकिन सरकार उन्हें रोजगार नहीं दे रही है। इसलिए सांकेतिक तौर पर सांप लेकर विरोध कर रहे हैं।" हरदा विधायक आरके दोगने ने भी कहा कि सरकार नौकरियों पर कुंडली मारकर बैठी है और युवाओं को रोजगार नहीं दे रही।
कांग्रेस में कई आस्तीन के सांप
विधानसभा में कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, "कांग्रेस के अंदर ही आस्तीन के सांप हो गए हैं। उमंग सिंघार और जीतू पटवारी को डस रहे हैं, दिग्विजय सिंह कमलनाथ को डस रहे हैं, पूरी कांग्रेस एक-दूसरे को डस रही है।"
गेहूं की बालियों के साथ पहुंचे केवलारी विधायक
केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने गेहूं की बालियां लेकर प्रदर्शन किया। वे बालियों के साथ ही सदन के भीतर जाना चाहते थे, लेकिन मार्शल ने उन्हें रोक लिया। इस पर विधायक उनसे बहस करने लगे। सिंह ने कहा कि किसानों को न तो पर्याप्त बिजली मिल रही है, न ही पानी। मैं स्पीकर को ये सूखी बालियां भेंट करना चाहता हूं। किसानों की वेदना दिखाना चाहता हूं।
देखें वीडियो...
बेरोजगारी पर बढ़ता विवाद
मध्य प्रदेश में रजिस्टर्ड बेरोजगारों की संख्या करीब 30 लाख से ज्यादा है। यही वजह है कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में सरकार पर हमलावर नजर आ रही है। विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी सरकार रोजगार देने में नाकाम रही है, जबकि सरकार का दावा है कि विभिन्न योजनाओं के तहत युवाओं को अवसर दिए जा रहे हैं।
वित्त मंत्री देवड़ा कल पेश करेंगे बजट
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कल विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना वार्षिक बजट पेश करेंगे। इसके पहले आज सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। आज ही वित्त मंत्री देवड़ा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे और इससे संबंधित विनियोग विधेयक को पारित करने के लिए 17 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है।
बजट सत्र 15 दिन का होगा और इसमें कुल 9 बैठकें प्रस्तावित हैं। विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही कल राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुई थी। कल राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और सदन के पूर्व दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।