
भोपाल। मध्य प्रदेश से चारधाम यात्रा पर गए तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही उत्तराखंड में फंसे प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उत्तराखंड में मृत तीनों श्रद्धालु अलग-अलग शहर इंदौर, सागर और नीमच के रहने वाले थे।
मप्र के 3 लोगों की मौत, हेल्पलाइन नंबर जारी
मप्र के 3 लोगों की यमुनोत्री में मौत हुई है, जिनमें रामगोयल रावत (सागर), रामप्रसाद (इंदौर) और सम्पत्ति बाई (नीमच) हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख अंतरिम सहायता देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने लोगों की मदद के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यह 011-26772005 (दिल्ली), 0755-2708055 और 0755-2708059 (भोपाल) हैं।
चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के हार्ट अटैक के कारण असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की…
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 15, 2024
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद
चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। गुरुवार को भी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रहेंगे। यात्रा मार्ग पर भीड़ बढ़ने से लाखों श्रद्धालु जाम में फंसे हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे, तब से ही मई के सभी स्लॉट बुक हो चुके हैं, जिसकी वजह से लोगों को स्लॉट नहीं मिल पा रहे।
45 किमी लंबा जाम, खाने-पीने का सामान खत्म
मैं दोस्तों के साथ 10 मई को भोपाल से चारधाम यात्रा के लिए निकला हूं। हम बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। अब गंगोत्री मार्ग पर फंसे हैं, क्योंकि बीच में 45 किमी लंबा जाम लगा है। रास्ते में कुछ भी खाने- पीने का सामान नहीं मिल रहा है। दुकानों पर पानी की बॉटल मिलना भी मुश्किल हो गया है। अधिक भीड़ होने से आश्रम या होटल में एक दिन का किराया 8 हजार तक वसूला जा रहा है। कई लोग बिना दर्शन किए ही वापस लौट चुके हैं। प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है। – रामजी गुप्ता, करौंद, भोपाल
नहाने के लिए एक बाल्टी गर्म पानी 100 रुपए में
मैं अपने परिवार के साथ 8 मई को चारधाम यात्रा के लिए निकली हूं। ब्रदीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। अभी अगस्त मुनि के रास्ते में हैं। दो दिन जाम में फंसने के दौरान रास्ते में ही बनी किराये की झुग्गियों में रात बिताई। यहां न खाने का ठिकाना है और न रुकने का। आसपास के गांवों के लोग पानी की बोतल के 30 से 60 रुपए वसूल रहे हैं। यहां तक कि शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपए तक ले रहे हैं। – ज्योति सोनी, तुलसी परिसर, अवधपुरी, भोपाल
ये भी पढ़ें- चार धाम यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं से आश्रमों में भी हो रही फाइव स्टार होटलों जैसी वसूली