
भोपाल/खंडवा। एमपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने खंडवा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। खंडवा की सलूजा कॉलोनी से गिरफ्तार 34 साल के फैजान शेख प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (IM) से जुड़ा हुआ था। फिलहाल फैजान सलूजा कॉलोनी के कंजर मोहल्ले में रह रहा था और उसके कब्जे से आतंकी संगठनों सिमी (SIMI), आईएसआईएस (ISIS) से जुड़ा जिहादी साहित्य भी बरामद किया गया है। फैजान के पास से 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन के अलावा सिमी के फॉर्म भी मिले हैं।
बड़ी वारदात को देना चाहता था अंजाम
इस मामले में पीएचक्यू के अफसरों का दावा है कि फैजान फिलहाल खंडवा में रहकर सुरक्षाबलों की रेकी कर रहा था। वह किसी ऐसी वारदात को अंजाम देना चाहता था, जिससे वह खुद को इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल और सिमी के अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद साबित कर सके। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए वह लंबे समय से अवैध हथियार का कारोबार करने वालों के भी संपर्क में था। हालांकि उसकी योजना पूरी होने से पहले ही एटीएस को इंटेलिजेंस इनपुट मिल गया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
सिमी के आतंकियों से था संपर्क
प्रदेश के आईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. आशीष के मुताबिक फिलहाल फैजान के संपर्क प्रतिबंधित संगठन सिमी के कार्यकर्ताओं से होना पाए गए हैं। इसके साथ ही फैजान के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी आतंकी घटनाओं से जुड़ी पोस्ट पाई गई हैं। आईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. आशीष का दावा है कि पुलिस पूछताछ में फैजान से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Dhar Bhojshala Survey : ASI को रिपोर्ट पेश करने के लिए 15 जुलाई तक समय मिला, जानें हाईकोर्ट ने क्या कहा
One Comment