Mithilesh Yadav
15 Oct 2025
मुरैना। मुरैना में एक मावा व्यापारी के घर 5 हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की। बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी और बेटी को कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर घर से 10 लाख रुपए नकद और 12 तोला सोना लूट लिया। घटना बुधवार दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शिकायत दर्ज कर ली है। साथ ही, जांच शुरू करने के आदेश दिए है।
मावा व्यापारी नवल किशोर गुप्ता की बेटी सिमरन ने बताया कि दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने उसे अंदर धकेल दिया और मुंह पर कट्टा रखकर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद व्यापारी की पत्नी सरोज जब बाथरूम जा रही थीं, बदमाशों ने उनकी कनपटी पर भी कट्टा अड़ा दिया।
जानकारी के मुताबिक, बदमाश घर में लगभग 45 मिनट तक तोड़फोड़ और लूटपाट करते रहे। उसके बाद घर के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर फरार हो गए। बाद में, परिवार ने पड़ोसियों और नवल किशोर को सूचना दी।
व्यापारी नवल किशोर ने बताया कि घर में नकदी और सोना रखा था। साथ ही, व्यापार के लेन‑देन की वजह से लगभग 10 लाख रुपए नकद रखे थे।
घटना की सूचना पर एसपी समीर सौरभ एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से मिले सुरागों की जांच की जा रही है। आरोपियों को लूटी गई रकम के साथ गिरफ्तार किया जाएगा।