ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

LOK SABHA ELECTION 2024 : भोपाल में 5 बोरियों में 24 हजार की चिल्लर लेकर जा पहुंचा नामांकन भरने, आधा दर्जन स्टाफ को गिनने में लगे दो घंटे

भोपाल। ये चुनाव है जनाब, हर कोई लोगों की नजरों में बना रहना चाहता है। यही वजह है कि वोटिंग से पहले हर एक प्रत्याशी सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ अलग करना चाहता है। सोमवार को भोपाल में ऐसा ही रोचक नजारा देखने को मिला, जब एक प्रत्याशी अपने साथ पांच बोरी भरकर सिक्के ले गय़ा। इस उम्मीदवार ने 25 हजार में से 24 हजार के सिक्के और शेष एक हजार रूपए के नोट जमानत राशि के रूप में जमा किए।

स्टाफ ने दो घंटे तक गिने सिक्के

मानव समाधान पार्टी के उम्मीदवार संजय कुमार सोमवार को अपना नामांकन फॉर्म जमा करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ में पांच सफेद थैलियां थीं। इनमें 1,2,5 और 10 के सिक्के थे। संजय ने नामांकन फॉर्म के साथ जमानत राशि के रूप में जैसे ही स्टाफ को इन्हें सौंपा, तो निर्वाचन कार्य में जुटे कर्मचारी हैरान रह गए। इसके बाद चुनाव ड्यूटी में लगे आधा दर्जन लोगों ने चिल्लर गिनना शुरू किया। तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद 24 हजार के सिक्के गिने गए। शेष राशि एक हजार रूपए संजय ने नोटों के रूप में जमा की। संजय के अनुसार ये चुनाव लड़ने के लिए लंबे समय से जमा कर रहे थे।

पहले भी उम्मीदवार जता चुके हैं यह पैंतरा

इससे पहले जबलपुर में एक निर्दलीय प्रत्याशी 25 हजार रुपए की जमानत राशि में से 18 हजार 500 के सिक्के लेकर पहुंच गया था। जबलपुर के विनय चक्रवर्ती पीले रंग की पोटली में ये सिक्के लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुचे थे। इसके अलावा शुक्रवार को भोपाल में SUCI कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी मुदित भटनागर भी नामांकन दाखिल करने के लिए 6 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा था। मुदित ने दावा किया था कि ये रकम उसने लोगों से चुनाव लड़ने के लिए चंदे के रूप में एकत्र की थी।

ये भी पढ़ें- MP Lok Sabha Election 2024 : 25 हजार की जमानत राशि के लिए 18 हजार 500 की चिल्लर लेकर जब पहुंचा एक शख्स नामांकन दाखिल करने…. जानिए कहां का है मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button