जबलपुर। संस्कारधानी में लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करने के पहले दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी 25 हजार रुपए की जमानत राशि में से 18 हजार 500 के सिक्के लेकर पहुंच गया। जबलपुर के विनय चक्रवर्ती ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरते हुए समय जमानत राशि की रकम एक, दो, पांच और दस के सिक्कों के रूप में जमा की। सिक्कों के साथ जमानत राशि जमा कराने पहुंचे इस निर्दलीय प्रत्याशी को देखकर पर्चा दाखिल करने वाले अधिकारी भी दंग रह गए। विनय एक पीले रंग की पोटली में ये सिक्के लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुचे थे।
यह है मामला
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जबलपुर जिले में मतदान होना है और सांसद बनने के लिए फॉर्म जमा करते समय 25 हजार रुपए की जमानत राशि तय है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में निर्दलीय फार्म भरने ग्वारीघाट से आए निर्दलीय प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती ने फॉर्म भरा। 25 हजार रुपए की जमानत राशि के लिए वह 18 हजार 500 रुपए के सिक्के साथ लाया था। इतनी बड़ी मात्रा में सिक्के देख चुनाव कार्य में जुटे अफसर और कर्मचारी भी हैरान रह गए। विनय एक, दो, 5 और 10 के 18 हजार 500 रूपए के सिक्कों के साथ फॉर्म भरने आया था। उसने 18 हजार 500 के सिक्कों के साथ शेष बचे 6 हजार 500 रूपए 5-5 सौ के नोटों के रूप में जमा किए। इन सिक्कों को गिनने में स्टाफ को एक घंटे का समय लग गया।
#जबलपुर : 25 हजार की जमानत राशि के लिए 18 हजार 500 की चिल्लर लेकर पहुंचा प्रत्याशी, निर्दलीय प्रत्याशी #विनय_चक्रवर्ती एक, दो, पांच और दस के सिक्कों के रूप में लाया था 18 हजार 500 की रकम, शेष 6500 रूपए 5-5 सौ के नोटों के रूप में किए जमा, पीले रंग की पोटली में सिक्के लेकर पहुंचा… pic.twitter.com/huyGOprA5Q
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 20, 2024
पहले दिन कुल 7 नामांकन दाखिल
जबलपुर लोकसभा सीट पर नामांकन के पहले दिन कलेक्ट्रेट में कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। राइट टाउन निवासी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आशीष दुबे ने भी बुधवार को पर्चा भरा। इसके अलावा मदन महल के उदय साहू, कटनी के विजय हलकार, ग्वारीघाट के विनय चक्रवर्ती, ग्वारीघाट से मोंगो सरदार ओमती से दसई राम कोल और सिंधी कैंप निवासी राजेश सोनकर ने भी आज अपने नामांकन दाखिल किए।