ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस : पीए पर फर्जी VIDEO वायरल करने का आरोप, भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर पूछताछ करने पहुंचे

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा वाले बंगले पर सोमवार सुबह पुलिस पहुंची। दरअसल, कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और एक पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में केस दर्ज किया है। इस सिलसिले में आठ से दस वाहनों में पुलिस मिगलानी से पूछताछ करने कमलनाथ के शिकारपुर स्थित बंगले पर पहुंची। हालांकि, मिगलानी से पूछताछ कर पुलिस लौट गई। यह कार्रवाई छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की शिकायत पर की गई है।

खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर मांगा समय

बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी ने उनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया था। थाने में आवेदन देकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी। इसी मामले में पुलिस मिगलानी से पूछताछ के लिए कमलनाथ के बंगले पर पहुंची थी। हालांकि, मिगलानी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कुछ समय मांगा है। ऐसे में पुलिस उन्हें नोटिस देकर वापस लौट गई।

बंटी साहू ने शिकायत में क्या कहा

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि, सचिन गुप्ता, निवासी आदित्य धाम, छिंदवाड़ा और कमलनाथ के पीए ने एआई तकनीक से एक फर्जी वीडियो बनाया। फिर एक निजी चैनल की ओरिजिनल न्यूज का एक फर्जी वीडियो तैयार किया गया। इतना ही नहीं इस वीडियो को वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया गया है।

छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोटिंग

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव होने हैं। राज्य में पहले चरण यानी 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू होगी। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर भी पहले चरण में ही मतदान होने हैं। वहीं नतीजे जून को आएंगे।

ये भी पढ़ें- LOK SABHA ELECTION 2024 : भोपाल में 5 बोरियों में 24 हजार की चिल्लर लेकर जा पहुंचा नामांकन भरने, आधा दर्जन स्टाफ को गिनने में लगे दो घंटे

संबंधित खबरें...

Back to top button