
लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट 18 घंटे के लंबे बंद के बाद फिर से चालू हो गया है। ब्रिटिश एयरवेज की पहली फ्लाइट एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंड हुई। दरअसल, गुरुवार रात एयरपोर्ट के पास एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने से एयरपोर्ट का संचालन ठप हो गया था। इस घटना से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
1350 उड़ानें रद्द, 2.91 लाख यात्री प्रभावित
हीथ्रो एयरपोर्ट के बंद होने के कारण कुल 1350 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे करीब 2,91,000 यात्री प्रभावित हुए। यह घटना ब्रिटेन के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक पर हुई, जिससे अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात पर भी असर पड़ा। कई यात्रियों को वैकल्पिक एयरपोर्ट्स से यात्रा करनी पड़ी, जबकि कई को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी।
पश्चिम लंदन में लगी आग लगने से हजारों घरों की बिजली गुल
आग पश्चिमी लंदन के हेस इलाके में स्थित एक विद्युत उपकेंद्र में लगी थी। आग लगने के कारण 5,000 से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि, बिजली विभाग ने पूरी रात मेहनत कर अधिकांश घरों की बिजली आपूर्ति सुबह तक बहाल कर दी।
आग के पीछे किसी गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले
इस घटना की जांच ब्रिटेन की काउंटर टेररिज्म पुलिस कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस आग के पीछे कोई साजिश या आतंकवादी गतिविधि तो नहीं है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में अधिकारियों को ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि के प्रमाण नहीं मिले हैं। अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, जब एयरपोर्ट के पास स्थित विद्युत उपकेंद्र में आग लगी, तो उन्होंने एक तेज धमाका सुना। इसके तुरंत बाद आग का एक बड़ा गोला और घने धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दिया। लंदन फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाने के लिए 10 दमकल वाहनों और 70 से अधिक दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा।
150 लोगों को निकाला गया सुरक्षित स्थान पर
इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन के पास रहने वाले करीब 150 लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। लंदन फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग से 67,000 ग्राहकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी, लेकिन ज्यादातर इलाकों में सुबह तक बिजली बहाल कर दी गई।
उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट्स की ओर मोड़ा गया
जब हीथ्रो एयरपोर्ट को बंद करने की घोषणा की गई, उस समय लगभग 120 उड़ानें हवा में थीं। इनमें से कुछ फ्लाइट्स को वापस भेज दिया गया, जबकि अन्य को लंदन के गैटविक एयरपोर्ट, पेरिस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट और आयरलैंड के शैनन एयरपोर्ट की ओर मोड़ा गया।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने जांच के आदेश दिए
ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के प्रवक्ता टॉम वेल्स ने कहा कि इस घटना से जुड़े कई गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं, जिनका जवाब ढूंढना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के बड़े पैमाने पर हुए व्यवधान को भविष्य में रोकने के लिए सख्त जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें- अमेरिकी शिक्षा विभाग पर लगा ताला! ट्रंप ने 45 साल पुराने डिपार्टमेंट को बंद करने के दिए आदेश
One Comment