ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में बर्ड फ्लू की दस्तक, छिंदवाड़ा में तीन बिल्लियों के सैंपल पॉजिटिव, बंद कराए गए चिकन शोप

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। राज्य के छिंदवाड़ा जिले में तीन बिल्लियों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सैंपल दो चिकन शॉप से लिए गए थे, जहां तीन बिल्लियों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके के मटन मार्केट की दुकानों को सील कर दिया है।

बंद कराए गए चिकन सेंटर

बिल्लियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित लैब भेजे गए थे, जहां H5N1 वायरस की पुष्टि हुई। रिपोर्ट सामने आने के बाद छिंदवाड़ा के जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने इलाके को संक्रमण क्षेत्र घोषित कर दिया है। साथ ही, एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी चिकन सेंटर को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

कैसे हुआ संक्रमण का खुलासा

बताया जा रहा है कि बिल्लियों की अचानक मौत के बाद उनके सैंपल पशु चिकित्सा विभाग ने कलेक्ट किए थे और उन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया था। जब सैंपल पॉजिटिव पाए गए, तो प्रशासन ने तुरंत ऐहतियात के तौर पर प्रभावित इलाके को सील कर दिया और वहां सख्त पाबंदियां लागू कर दीं।

क्या है बर्ड फ्लू

बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है। यह पक्षियों में पाया जाने वाला एक संक्रामक वायरस है। यह वायरस इंसानों में भी फैल सकता है और गंभीर श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है। बर्ड फ्लू के कई स्ट्रेन मौजूद हैं, जिनमें H5N1, H7N9, H5N6 और H5N8 शामिल हैं। सबसे पहली बार यह बीमारी 1997 में चीन में सामने आई थी। भारत में इसका पहला मामला 2006 में महाराष्ट्र के पोल्ट्री फार्म में दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें- एलन मस्क और डेनिश एस्ट्रोनॉट में तीखी तकरार, अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी को लेकर दोनों उलझे

संबंधित खबरें...

Back to top button