Shivani Gupta
2 Jan 2026
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। विदिशा जिले के ग्यारसपुर में मंगलवार को एक बच्ची और उसका भाई स्कूल वैन का इंतजार कर रहे थे। दोनों ने पॉलिथीन ओढ़ रखी थी। इसी दौरान कॉलोनी में पानी का तेज बहाव आ गया और बच्ची बह गई। भाई ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी बहने लगा। बच्ची बहते-बहते एक लोडिंग वाहन के नीचे से गुजरकर चौराहे तक पहुंच गई और चीखती रही। चौराहे पर खड़े लोगों ने समय रहते बच्ची को पकड़कर बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई।
तेज बारिश के कारण भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। कोलांस नदी का पानी तालाब के ऊपर बह रहा है। मंगलवार दोपहर 12 बजे कलियासोत डैम के गेटों की टेस्टिंग की गई। सबसे पहले सायरन बजाया गया, जिससे लोग सतर्क हो सकें। इसके बाद एक गेट को खोला गया। इस सीजन में पहली बार कलियासोत डैम का गेट खोला गया है।
इटारसी में तवा डैम से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डैम के 9 गेट 7-7 फीट की ऊंचाई तक खोले गए हैं। वर्तमान में डैम का जलस्तर 1159.80 फीट है। वहीं बैतूल के सारणी में सतपुड़ा बांध के भी 5 गेट 2.2 फीट तक खोले गए हैं। बीते 24 घंटे में डैम के कैचमेंट एरिया में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई।
विदिशा जिले के शमशाबाद तहसील के नहरयाई गांव में एक कच्चा मकान गिरने से 67 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मुल्लो बाई के रूप में हुई है।
भोपाल में तेज बारिश को देखते हुए मंगलवार को स्कूलों में हाफ डे किया गया। वहीं नर्मदापुरम में सुबह 8.30 बजे स्कूल बंद करने का आदेश आया, लेकिन तब तक कई बच्चे स्कूल के लिए निकल चुके थे।
मंगलवार को मध्यप्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और सीहोर में 4.5 से 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। कई जिलों में नदियां उफान पर हैं और जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।