
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) हरि बल्लभ जोशी के साथ मारपीट हुई। 99 वर्षीय जोशी ने अपने केयरटेकर रफीक पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। वे खुद हबीबगंज थाने पहुंचे और लिखित में शिकायत दर्ज कराई।
केयरटेकर ने गला दबाते हुए दी धमकी
दरअसल, भोपाल की पॉश अरेरा कॉलोनी में रहने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी एचएम जोशी के साथ उनके ही केयरटेकर ने गंभीर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। जोशी ने आरोप लगाया है कि केयरटेकर रफीक ने उनका गला दबाते हुए धमकी दी और कहा, “जितना पैसा है, सब मेरे नाम कर दे।”
पुलिस को आवेदन में बताई पूरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 8 अप्रैल की शाम करीब 4:30 बजे की है, जब जोशी अपने ड्राइंग रूम में अखबार पढ़ रहे थे। तभी केयरटेकर ने उन पर अचानक हमला कर दिया। उस वक्त वे चलने-फिरने में असमर्थ थे, लिहाजा कोई प्रतिरोध नहीं कर सके। जोशी ने अपने आवेदन में लिखा है कि रफीक नामक व्यक्ति को एक निजी एजेंसी के माध्यम से नियुक्त किया गया था। घटना के दौरान रफीक उन्हें जान से मारने की धमकियां देता रहा।
इसी बीच खाना बनाने वाली महिला कर्मचारी गीता जब घर पहुंची, तो रफीक की हरकतें अचानक बदल गईं। गीता को देखकर वह जोशी के पैरों में गिर गया और माफी मांगने लगा।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत, जांच शुरू
घटना की शिकायत हबीबगंज थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने केयरटेकर रफीक और उसे भेजने वाली एजेंसी से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है।
कौन हैं हरि बल्लभ जोशी?
हरि बल्लभ (एचएम) जोशी मध्य प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक (DGP) रह चुके हैं। वे देश के वरिष्ठतम सेवा निवृत्त अफसरों में से एक हैं। उनके बेटे अरविंद जोशी और बहू टीनू जोशी दोनों आईएएस अधिकारी थे। वर्ष 2010 में आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद दोनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।