
सतना। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। रिजल्ट जारी होने के कुछ ही देर बाद सतना जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई, जहां एक 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रीवा में कर रहा था पढ़ाई
दरअसल, ये घटना सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम त्योंधरा नंबर 2 भठिया टोला की है, जहां रहने वाले 18 वर्षीय छात्र पारूल द्विवेदी पिता अनंत कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को परीक्षा परिणाम आने के कुछ देर बाद ही आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, पारूल व्यंकट क्रमांक 2 रीवा में पढ़ाई कर रहा था और परीक्षा के बाद से अपने गांव में ही रह रहा था। जैसे ही बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ, कुछ ही समय बाद उसने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
परिजन जब कमरे में पहुंचे, तो वह लटका मिला। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर बाघेलान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या रिजल्ट ही था कारण?
हालांकि अभी आत्महत्या के पीछे की ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम ही मानसिक दबाव का कारण बना। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल आदि की जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह पता चलेगी। रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।