ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Guna News : मां और 2 साल के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फंदे से लटके मिले शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

गुना। जिले के राघौगढ़ क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 24 वर्षीय महिला और उसके दो साल के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है।

पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद

शिवानी नाम की महिला की शादी तीन साल पहले रामपुरा निवासी रामेश्वर लोधा से हुई थी। उनका एक दो साल का बेटा शिवाय भी था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रामेश्वर शराब का आदी था और नशे की हालत में अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। बताया जाता है कि घटना से दो दिन पहले भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके चलते पुलिस को भी बुलाया गया था।

मंगलवार रात फिर से दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद शिवानी अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब ससुराल वालों ने कमरे का दरवाजा खोला तो मां और बेटे के शव फंदे से लटके मिले। ससुराल पक्ष का कहना है कि उन्होंने तुरंत शिवानी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया।

पिता ने लगाए गंभीर आरोप

मृतका के पिता बुंदेल सिंह लोधा ने अपनी बेटी की मौत को आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है। उनका आरोप है कि शिवानी के ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। उन्होंने बताया कि शिवानी का पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और मारपीट करता था। घटना से कुछ घंटों पहले ही शिवानी ने पिता से फोन पर बात की थी और बताया था कि उसका पति फिर से मारपीट कर रहा है। पिता ने उससे घर आने की बात कही, लेकिन उसने कहा कि जरूरत पड़ी तो खुद बुला लेगी। बुंदेल सिंह का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत के बाद भी ससुराल वालों ने उन्हें इसकी सूचना नहीं दी। वे शव को सीधे गुना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जबकि पहले नजदीकी राघौगढ़ अस्पताल ले जाना चाहिए था। जब परिजनों को इस घटना की खबर लगी तो वे तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं दी गई।

शव पर चोट के निशान, जांच की मांग

मृतका के परिवार का कहना है कि अगर शिवानी ने खुद फांसी लगाई होती, तो उसके गले पर स्पष्ट निशान होते, लेकिन उनके अनुसार, उसकी गर्दन पर ऐसे कोई निशान नहीं थे। बल्कि, सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जो यह इशारा करते हैं कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना हुई है। परिवार ने शिवानी के पति रामेश्वर लोधा, उसके ससुर चैन सिंह और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतका के परिजनों की मांग है कि उन्हें जल्द न्याय मिले और दोषियों को सख्त सजा दी जाए।

(इनपुट – राजकुमार रजक)

ये भी पढ़ें- मंडला के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर, जंगल में सर्चिंग जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button