भोपालमध्य प्रदेश

MP में मानसून की रफ्तार हुई धीमी, 2 अगस्त तक भोपाल-इंदौर में बारिश नहीं; इन संभागों में बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश के कई जिलों में जहां लगातार बारिश हो रही है। वहीं, कुछ जिलों में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। 2 अगस्त तक भोपाल-इंदौर में बारिश पर ब्रेक लग गया है। बता दें कि वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, जिसके चलते बारिश में कमी आई है। प्रदेश में सबसे गर्म नरिसंहपुर रहा, वहीं सबसे ठंडा खरगोन बना हुआ है।

ग्वालियर-चंबल में मानसून मेहरबान

बादलों ने अब भोपाल-इंदौर से ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और उज्जैन की तरफ रुख कर लिया है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 अगस्त तक ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और जबलपुर में ज्यादा बारिश के आसार हैं।

ये भी पढ़ें- MP में भारी बारिश का येलो अलर्ट, ग्वालियर-चंबल में ज्यादा बारिश की संभावना; छिंदवाड़ा में नाले में बहे युवक का मिला शव

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, जबलपुर, सागर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, छिंदवाड़ा में उफनते नाले में बहे 3 बच्चे और ताऊ; देखें Video

नारायणगंज में 10, बागली, तिरोड़ी में 7, पाण्ढुर्णा में 6, न्यूहरसूद, अमरपाटन, मवई, मेहगांव, पन्ना में 5, ओरछा, मण्डला, लखनादौन, सेमरिया में 4, मुरैना, खातेगांव, पठारी, मऊगंज, टीकमगढ़, बरघाट, त्योंथर, बिजुरी, पथरिया, शहडोल, मोहनगढ़, अमरकंटक, जैतहरी, जवा, बुढार, सीहोरा, चांद, तेंदुखेड़ा, जबलपुर में 3 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट!

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान रीवा, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- MP में भारी बारिश का अलर्ट! सिंध नदी का जलस्तर बढ़ा, रेत से भरे 50 से ज्यादा डंपर फंसे; देखें Video

इसके साथ ही अनूपपुर, डिंडौरी, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं शहडोल, सागर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा कटनी, सतना, सिवनी, मण्डला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button