भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, छिंदवाड़ा में उफनते नाले में बहे 3 बच्चे और ताऊ; देखें Video

मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में तेज बारिश के चलते निचली बस्तियों और सड़कों पर पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि भगवान श्रीचंद स्कूल के सामने उफनाए नाले में तीन बच्चे और उनके ताऊ बह गए। लोगों ने तीनों बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन बच्चों के ताऊ लापता है। स्थानीय प्रशासन पुलिस और नगर निगम की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।

छिंदवाड़ा में तेज बारिश के बीच उफनते नाले में बहे तीन बच्चे और ताऊ

उफनती नदी-नाले पार करने को मजबूर बच्चे

हरदा जिले के टेमरुबहार से राजाबरारी और बोरी क्षेत्र में गंजाल नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। वहीं, जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर रहटगांव तहसील के वनग्रामों के स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। रोजाना करीब 200 स्कूली बच्चे उफनती नदी पार करके स्कूल आना-जाना करते हैं। बच्चों के साथ ग्रामीण भी इस जानलेवा पुल को पार करते है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे पास इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।

हरदा में जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे

ये भी पढ़ें- MP में भारी बारिश का अलर्ट! सिंध नदी का जलस्तर बढ़ा, रेत से भरे 50 से ज्यादा डंपर फंसे; देखें Video

ग्वालियर-चंबल में हालात बिगड़े

भारी बारिश के चलते ग्वालियर-चंबल में हालात बिगड़ रहे हैं। बता दें कि शिवपुरी में सिंध में बाढ़ से कोलारस में भड़ौता रपटे के ऊपर पानी बह रहा है। रन्नौद और कोलारस का संपर्क टूट गया है। वहीं, नदी के आसपास धान की फसलें डूब गईं। श्योपुर में कोटा बैराज से छोड़े गए पानी और लगातार बारिश से चंबल नदी के साथ पार्वती नदी उफन पर है। जिले के तीन गांव सूंडी, सांड और झारबड़ोदा टापू बन गए हैं। मुरैना और आसपास के इलाकों में चंबल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, रीवा, जबलपुर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है।

घंसौर में 9, रामगनर में 7, बीजाडांडी, सतना, शाहनगर, धनौरा, निवास में 6, पाली, नैनपुर, सिरमौर, सेगांव में 5, कुंडम, लखनादौन, लालबर्रा, नारायणगंज, कुरई, राजनगर, चंदिया, मण्डला, मेहगांव, केवलारी, शाहपुरा, बिरसिंहपुर में 4 सेमी पानी गिरा है।

ये भी पढ़ें- MP में आफत की बारिश! भोपाल-नागपुर हाईवे पर पुल बहा, प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।

इसके साथ ही मण्डला, बालाघाट, सिवनी, दमोह, सागर, सीहोर, देवास जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटे में रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा देवास, शाजापुर, आगर, बुरहानपुर, खण्डवा, खरगोन, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button