भोपालमध्य प्रदेश

MP में भारी बारिश का येलो अलर्ट, ग्वालियर-चंबल में ज्यादा बारिश की संभावना; छिंदवाड़ा में नाले में बहे युवक का मिला शव

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं। इन क्षेत्रों में प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी अप्रिय स्थति से निपटने की पूरी तैयारी की हुई है। बड़वानी में नर्मदा में पानी बढ़ने से राजघाट इलाका टापू बन गया है।

छिंदवाड़ा में नाले में बहे युवक की मौत

छिंदवाड़ा जिले में नाले में उफान के दौरान बहने वाले श्याम इनवाती का शव करीब 18 घंटे बाद शव मिला है। बता दें कि हादसा बुधवार को चंद पब्लिक स्कूल के पास हुआ था, जहां एक युवक तीन बच्चों समेत पानी में बह रहा था, लोगों ने किसी तरह बच्चों को बचा लिया। लेकिन, युवक को बहने से नहीं बचा पाए थे।

ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, छिंदवाड़ा में उफनते नाले में बहे 3 बच्चे और ताऊ; देखें Video

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, रीवा, जबलपुर, इंदौर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, नर्मदापुरम, भोपाल एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा सागर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- MP में भारी बारिश का अलर्ट! सिंध नदी का जलस्तर बढ़ा, रेत से भरे 50 से ज्यादा डंपर फंसे; देखें Video

मिहोना, मेहगांव में 9, छिं‍दवाड़ा में 8, गोरमी में 7, बैहर में 6, ग्यारसपुर में 5, अनूपपुर, शाहपुरा, भिण्ड में 4, बैरसिया, भाण्डेर, भानपुरा, शुजालपुर, भगवानपुरा, पुष्पराजगढ़, छपारा, बिरसा, मानपुर, मलाजखण्ड में 3 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट!

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों में रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके साथ ही विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, बालाघाट एवं सागर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button