Garima Vishwakarma
7 Jan 2026
Naresh Bhagoria
6 Jan 2026
Naresh Bhagoria
6 Jan 2026
कोलकाता। चुनाव आयोग ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नोटिस जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) से जुड़े एन्यूमरेशन फॉर्म में गड़बड़ियां पाई गई हैं। इसी कारण से दोनों को चुनाव आयोग के सामने पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि, इस मामले पर अभी तक न तो मोहम्मद शमी और न ही चुनाव आयोग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शमी के फॉर्म में प्रोजेनी मैपिंग और सेल्फ-मैपिंग से जुड़ी खामियां मिली हैं। इसके बाद साउथ कोलकाता के वार्ड नंबर 93 से नोटिस जारी किया गया, जिसमें शमी को असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (AERO) के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें शमी कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (KMC) के वार्ड 93 में वोटर के रूप में पंजीकृत हैं, जो रासबिहारी विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में शमी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित अपने पैतृक गांव में मतदान किया था, जिसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद शमी आज की हियरिंग में शामिल नहीं हो सके। इसकी वजह यह रही कि वह इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में राजकोट में बंगाल की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और मैचों में व्यस्त हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि शमी की अगली सुनवाई 9 से 11 जनवरी के बीच तय की गई है, जिसमें उन्हें या उनके प्रतिनिधि को चुनाव आयोग के सामने पेश होना होगा। फिलहाल इस मामले पर शमी या चुनाव आयोग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी को 11 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया के बाद 16 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 58.21 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए। इसके बाद से राज्य में दावा, आपत्ति और सुनवाई की प्रक्रिया जारी है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद शमी आज की सुनवाई में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि वे इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में राजकोट में बंगाल की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
अब उनकी अगली सुनवाई 9 से 11 जनवरी के बीच तय की गई है। गौरतलब है कि शमी को 11 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है।