Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में जहां रोमांच बढ़ रहा है, वहीं मैदान पर भी कुछ दिलचस्प बातें चर्चा में हैं। टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल का एक मजेदार और अनोखा कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह कमेंट उन्होंने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर किया, जिसे लेकर फैंस में उन्हें खूब सराह रहे हैं।
लीड्स में खेले जा रहे इस टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया की गेंदबाजी जारी थी। इसी दौरान, स्टंप माइक में शुभमन गिल का एक कमेंट रिकॉर्ड हुई बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट्स के मुताबिक, गिल ने कहा, “एक तरफ मोहम्मद हैं (सिराज), दूसरी तरफ कृष्णा (प्रसिद्ध कृष्णा)। दोनों तबाही मचा देंगे।”
अब अगर प्रदर्शन की बात करें, तो इस मैच में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों ने अहम भूमिका निभाई। मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 2 विकेट झटके और अपनी लाइन-लेंथ से लगातार बल्लेबाजों को परेशान किया। प्रसिद्ध कृष्णा भले ही रन रोकने में प्रभावी नहीं रहे, लेकिन उन्होंने पहली पारी में 3 कीमती विकेट झटके। हालांकि, दूसरी पारी में वे फिर से काफी महंगे साबित हुए।
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक जमाए। इंग्लैंड ने जवाब में 465 रन बनाकर भारत को सिर्फ 6 रनों की बढ़त दी। दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल ने 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस तरह इंग्लैंड को मिला 371 रनों का लक्ष्य।
इंग्लैंड की चौथी पारी में अंत तक मजबूत स्थिति में है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 275 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। उन्हें जीत के लिए अब 96 रन की जरूरत है। बेन डकेट ने शानदार 149 रनों की पारी खेली और जैक क्रॉली ने उनका बखूबी साथ देते हुए 65 रन बनाए।