
रीवा। संभागीय मुख्यालय के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की दोपहर लूट की बड़ी वारदात सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। एक महिला को बंधक बनाकर बदमाश उसकी कीमती कार और मोबाइल लेकर फरार हो गए। किसी तरह महिला और उनका कार चालक सिविल लाइन थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया।
कार ड्राइवर को पहले कमरे में रोका
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस पूरे मामले को लेकर महिला विंध्या श्रीवास्तव ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि बंधन बैंक में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने बावत उन्हें बुलाया गया था। महिला ने बताया कि वह अपने ड्राइवर के साथ कार में सवार होकर ट्रांसपोर्ट नगर के समीप स्थित टीवीएस एजेंसी के सामने नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई थी। उन्होंने बताया कि जब वे सीढियां चढ़कर संबंधित ऑफिस में गई तो उनके कार ड्राइवर को पहले ही कमरे में यह कहकर रोक दिया गया कि केवल मैडम अंदर इंटरव्यू देने के लिए जाएंगी।
#रीवा : #बैंक का इंटरव्यू देने गई महिला को बदमाशों ने बनाया बंधक, मारपीट कर सोने की चेन और कार छीनकर हुए फरार, थाने में महिला ने रोते हुए सुनाई आप बीती, देखें #VIDEO #Rewa #Robbery #CarTheft @SP_Rewa @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/XKFjb7NIoi
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 12, 2024
चाकू की नोक पर की मारपीट
महिला ने बताया कि जैसे ही वह अंदर पहुंची तो उनका मोबाइल छीन लिया गया। महिला और कार चालक के चेहरे पर बदमाशों द्वारा टेप लगा दिया गया। महिला ने बताया कि बदमाशों के हाथों में चाकू था और वे लगातार मारपीट करने लगे। बताया जाता है कि दोनों को बंधक बनाकर बदमाश महिला की कार लेकर मौके से फरार हो गए। बंधक बने कार चालक ने किसी तरह कमरे का शीशा तोड़ा और फिर दोनों सिविल लाइन थाना पहुंचे।
बताया जाता है कि विंध्या श्रीवास्तव रीवा की मशहूर महिला चिकित्सक डॉ. शेलवाला की बहू हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि बदमाश आठ की संख्या में थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर भी सिविल लाइन थाना पहुंचे और जानकारी हासिल की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज करने के साथ बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
घटना स्थल पहुंची पुलिस, लोगों से की पूछताछ
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के आदेश पर सरेआम लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस मुस्तैद हो गई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित पुलिस की एक टीम कार चालक को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर महिला और चालक को बंधक बनाया गया था, वहां का मौका मुआयना किया गया। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की। दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस खंगाल रही है, जिससे बदमाशों का कोई सुराग मिल सके।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत टीवीएस एजेंसी के सामने महिला को बंधक बनाकर कार चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज बदमाशों को पकड़ने के लिए खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
One Comment