ताजा खबरराष्ट्रीय

हॉस्पिटल में प्री-वेडिंग शूट के बाद अब मेडिकल छात्रों ने बनाई रील, 38 छात्रों पर कार्रवाई, 10 दिन बढ़ाई छात्रों की ट्रेनिंग

गडग। कर्नाटक के 38 छात्र-छात्राओं को हॉस्पिटल कैंपस में इंस्टाग्राम रील बनाना भारी पड़ गया। स्टूडेंट्स ने ‘रील इट, फील इट’ टैगलाइन के साथ मरीजों के पलंग पर बैठकर रील बनाई थी। अब इस मामले में हॉस्पिटल के रूल फॉलो नहीं करने पर सजा के तौर पर सभी स्टूडेंट्स की हाउसमैनशिप की ट्रेनिंग 10 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। छात्रों के कैंपस में रील बनाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया था।

दरअसल, कर्नाटक के गडग में स्थित गडग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस (GISM) के मेडिकल स्टूडेंट्स के कुछ इंस्टाग्राम वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इनमें स्टूडेंट्स मरीज के पलंग पर बैठकर रील बनाते नजर आ रहे हैं तो कुछ वीडियो में कभी डांस तो कभी कोई एक्ट करते हुए शूट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, पेशेंट बेड और उपकरणों का इस्तेमाल भी रील्स बनाने में किया गया है। इसके अलावा भी कैंपस के अंदर बनाए गए और भी रील वायरल हैं।

38 स्टूडेंट्स का ट्रेनिंग पीरियड 10 दिन बढ़ाया

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. बसवराज बोम्मनहल्ली ने कहा कि ये गंभीर गलती है। स्टूडेंट्स को कैंपस के बाहर रील बनानी चाहिए थी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी एक्टीविटीज के लिए हमने परमिशन नहीं दी है। अस्पताल परिसर में इंस्टाग्राम रील्स बनाने के मामले में 38 छात्र शामिल थे। इन सभी ने नियमों का उल्लंघन किया है और ये गंभीर मामला है। हॉस्पिटल में शांति बनाए रखने और किसी भी अन्य तरीके की गतिविधि करने की मनाही होती है। सभी को मरीजों की सुविधा का ध्यान रखना चाहिए था। वहीं, मेडिकल स्टूडेंट्स का इस पर कहना है कि उन्होंने ये रील प्री-ग्रेजुएशन समारोह के लिए रिकॉर्ड किया था।

ओटी में प्री-वेडिंग शूट करने पर डॉक्टर को किया था बर्खास्त

सोशल मीडिया पर लोगों को रील्स बनाने का चस्का लगा हुआ है। रील्स बनाने के जुनून के आगे लोग जगह, टाइमिंग कुछ नहीं देखते, बस उनका फोकस ज्यादा लाइक्स और व्यूज़ पर होता है। इससे एक दिन पहले भी हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर प्री-वेडिंग शूट करने पर डॉक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया था। डॉक्टर का मंगेतर के साथ फेंक सर्जरी का वीडियो वायरल हुआ था। देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सतना के अस्पताल में फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ जैसा सीन, मरीज को बाइक पर बैठाकर इमरजेंसी वार्ड में घुसा युवक

संबंधित खबरें...

Back to top button