Shivani Gupta
18 Oct 2025
Aakash Waghmare
18 Oct 2025
Aditi Rawat
18 Oct 2025
Aakash Waghmare
18 Oct 2025
भोपाल। भोपाल में मेट्रो का संचालन डिपो निर्माण और हबीबगंज के पास रेलवे ओवर क्रॉसिंग की व्यवस्था नहीं हो पाने से पिछड़ रहा है जबकि इंदौर में दिसम्बर तक मेट्रो का व्यावसायिक रन शुरू हो सकता है। इसके बाद रूटों के एक्सटेंशन पर काम किया जाएगा। भोपाल में बिना डिपो और स्टेशन निर्माण के मेट्रो रेल का संचालन मुश्किल है। इसलिए अब मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का फोकस डिपो तैयार करने पर ज्यादा है। निर्माण कंपनी को छह माह के अंदर पूरे मेट्रो के व्यावसायिक संचालन के लिए अल्टीमेटम दिया गया है। डिपो बनने पर सुभाष नगर से हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक रन किया जा सकेगा। इधर निर्माता कंपनी ने हबीबगंज रेलवे क्रॉसिंग में लाइन डालने पर तमाम अड़चनों के चलते काम में रुकावट आने की बात कही है।
हबीबगंज रेलवे स्टेशन के सामने से रेलवे की लाइन के ऊपर से मेट्रो रूट गुजरना है। ऊपर से लाइन डालने के लिए रेलवे की अनुमति लगती है जो अभी तक नहीं मिल पाई है । ट्रेनों के निकलने के समय से मेट्रो का समय मैच करने के लिए एक समय चार्ट बनाना है जो नहीं बन पा रहा है।
दोनों शहरों में मेट्रो का काम समय सीमा के अंदर पूरे कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इंदौर में तेजी से काम चल रहा है। इंदौर में इस वर्ष के अखिरी तक मेट्रो का व्यावसायिक संचालन शुरू होने की संभावना है। -सिबी चक्रवर्ती एम, एमडी, मप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि.