
मंदसौर। जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह एक निर्दयी मां 4 मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। चारों मासूम की डूबने से मौत हो गई। लोगों ने महिला को किसी तरह बचा लिया गया। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पति से झगड़े के बाद महिला ने ये कठोर कदम उठाया।
गरोठ थाना क्षेत्र के पिपलखेड़ा गांव की घटना
यह हृदय विदारक घटना मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के पिपलखेड़ा गांव की है। जहां पर एक निर्दयी मां अपने चार बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। इस घटना में 2 बच्चियों समेत 4 बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों की उम्र 2 से 9 वर्ष के बीच बताई गई है। ग्रामीणों ने महिला को किसी तरह बचा लिया गया। पति से विवाद के बाद बच्चों को लेकर कुएं में कूदने की बात सामने आई है। गरोठ थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
https://x.com/psamachar1/status/1812389145232183530
बच्चों की उम्र 2 से 9 साल के बीच
गरोठ पुलिस के मुताबिक, पीपलखेड़ा गांव की सुगना बाई (40) को उसका पति रोड सिंह बंजारा प्रताड़ित करता था। महिला ने बताया पति आए दिन मारपीट करता है। रात में भी शराब पीकर पीटा। शनिवार रात को भी उसने मारपीट की थी। मुझे और बच्चों को बारिश में घर से बाहर निकाल दिया। फिर मैंने मरने की ठान ली।
महिला रात में चारों बच्चों को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र गई और रात यहीं गुजारी। सुबह करीब 6 बजे अपने बच्चों के साथ खेत पर पहुंची और कुएं में छलांग लगा दी। इस हादसे में बंटी (9), अनुष्का (7), मुस्कान (4) और कार्तिक (2) की डूबने से मौत हो गई। जबकि लोगों ने महिला को बचा लिया है।
ये भी पढ़ें- Guna News : खेत में गड़ी 54 किलो चांदी बरामद, चोर राजस्थान से चुराकर लाए थे जेवरात