
भोपाल। मप्र में गुंडे-बदमाशों के खिलाफ धुंआधार कार्रवाई हुई हैं। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार मंत्रालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सीएम ने कहा कि महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की आर्थिक कमर भी तोड़ देनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: छतरपुर : खेलते समय जमीन पर गिरी 7 साल की बच्ची, पेट में घुसा लकड़ी का टुकड़ा, ऑपरेशन कर निकाला

दुराचारियों पर जारी रहेगी कार्रवाई : सीएम
बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियों-बहनों के प्रति अपराध करने वालों को पूरी तरह तोड़ना है, किसी कीमत पर छोड़ना नहीं है। पूरे प्रदेश में बहुत अच्छी कार्रवाइयां हुई हैं। मैं बधाई देता हूं। ऐसे दुराचारियों, गरीबों को दबाने वालों, खून चूसने वालों, गड़बड़ करने वालों को पूरी तरह जमींदोज करने की कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें: MP को सौगात : मंत्री सारंग ने कहा- 4 जिलों में बोन मैरो ट्रांसप्लांट और पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट होगी स्थापित
अपराधियों पर हुई धुंआधार कार्रवाई
प्रदेश भर में जारी कार्रवाई की जानकारी देते हुए सीएम शिवराज ने बताया कि पिछले दिनों इंदौर, रतलाम, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, सिवनी, रीवा और सिंगरौली में अपराधियों के खिलाफ धुंआधार कार्रवाई हुई है। इसमें विशेषकर उनके खिलाफ जिन्होंने बेटियों-बहनों के खिलाफ अपराध किया था। ऐसे अपराधियों की आर्थिक कमर भी तोड़ देनी चाहिए। केवल जेल भेजने से काम नहीं चलने वाला।