ताजा खबरराष्ट्रीय

पुष्पा स्टाइल में अनुराग ठाकुर पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, बोले- भाजपा मुझे डराकर झुकाना चाहती है, पर मैं झुकूंगा नहीं

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोपों का तीखा जवाब दिया है। गुरुवार को राज्यसभा में खड़गे ने ठाकुर के आरोपों पर पलटवार करते हुए फिल्म पुष्पा के अंदाज में कहा, “अगर बीजेपी के लोग मुझे डराकर झुकाना चाहते हैं, मैं कभी नहीं झुकूंगा।” उन्होंने कहा कि अगर ठाकुर के आरोप साबित होते हैं, तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी नेताओं की धमकियों से वह कभी नहीं झुकेंगे।

क्या है पूरा मामला

यह विवाद तब खड़ा हुआ जब भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान खड़गे पर आरोप लगाया कि उन्होंने वक्फ की जमीन हड़प ली है। ठाकुर के इस आरोप से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई थी, लेकिन खड़गे ने इसे पूरी तरह से झूठा और निराधार बताया।

पुष्पा स्टाइल में बोले खड़गे- मैं कभी नहीं झुकूंगा

अपने बयान में खड़गे ने कहा, “अगर भारतीय जनता पार्टी के लोग मुझे डराकर झुकाना चाहते हैं, तो मैं कहता हूं कि ऐसा कभी नहीं होगा। मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह रहा है, जिसमें संघर्ष और कठिनाइयों के बावजूद मैंने हमेशा अपने राजनीतिक जीवन में सर्वोच्च मूल्य बनाए रखे हैं।”

खड़गे ने अपने जवाब में ‘पुष्पा’ फिल्म के मशहूर डायलॉग का जिक्र किया, जिसमें अभिनेता अल्लू अर्जुन का संवाद ‘झुकूंगा नहीं’ खास तौर से मशहूर है। उन्होंने इस संवाद का इस्तेमाल करते हुए भाजपा पर तीखा हमला किया और कहा कि वह किसी भी तरह की धमकी से डरने वाले नहीं हैं।

खड़गे ने अनुराग ठाकुर से की माफी की मांग

खड़गे ने अनुराग ठाकुर से माफी की मांग की और कहा कि अगर उनके आरोपों का कोई प्रमाण मिलता है, तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आरोप न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि राजनीति को भी नकारात्मक दिशा में ले जाते हैं।

अनुराग ठाकुर ने क्या आरोप लगाया

अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कहा था कि भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था ‘खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही’। ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक में हुए वक्फ घोटाले में उनका भी हाथ था। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने वक्फ संपत्तियों का राजनीतिक संरक्षण देते हुए इन्हें वोट बैंक का एटीएम बना दिया।

ये भी पढ़ें- US-China Trade War : ट्रंप के टैरिफ पर बिफरा चीन, दी तीखी प्रतिक्रिया; कहा- अमेरिका टैरिफ वापस ले वरना…

संबंधित खबरें...

Back to top button