ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में अखनूर के खौर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने शनिवार तड़के यहां घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि शुक्रवार (22 दिसंबर) की रात में निगरानी कैमरे में 4 आतंकियों को देखा गया।

4 आतंकवादियों ने की घुसपैठ की कोशिश

अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू में अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार तड़के भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षाबलों ने भारतीय क्षेत्र की ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों पर गोलीबारी की और उनमें से एक आतंकवादी को मार गिराया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी के शव को उसके साथी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार खींचकर ले गए।

डोडा में सेना के शिविर में लगी आग, दो की मौत

इधर, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को सेना के एक शिविर के भीतर आग लगने से वहां दर्जी का काम करने वाले दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांबा निवासी पुरुषोत्तम (55) और कठुआ निवासी सोमराज (45) सेना के अरनोडा गट्ट सेना के शिविर में दर्जी के रूप में काम करते थे, जो केरोसिन हीटर में कुछ खराबी के कारण लगी आग की चपेट में आ गए।

अधिकारी ने कहा कि यह घटना बीती रात लगभग ढाई बजे हुई। उन्होंने बताया कि दोनों लोगों के जले हुए शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- राजौरी में आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद, 2 की हालत गंभीर, सर्च ऑपरेशन जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button