ताजा खबरराष्ट्रीय

राजौरी में आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद, 2 की हालत गंभीर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी  में  गुरूवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने घने जंगल में घात लगाकर सेना के वाहनों पर हमला कर दिया और हथियार लूट कर ले गए। हमले में अब तक पांच जवान शहीद गए हैं और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

आतंकियों के इलाके में होने की थी सूचना

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना कल दोपहर करीब 4 बजे के आसपास की है। इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके चलते इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी ऑपरेशन के लिए अतिरिक्त जवानों को भेजा जा रहा था। इसी दौरान थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली इलाके में आतंकियों ने घात लगाकर सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया और उनके हथियार लूट कर ले गए। हमले में 4 जवान शहीद हुए थे, लेकिन शुक्रवार को एक और जवान ने दम तोड़ दिया।

  एक महीने में दो हमले, 10 जवान शहीद

इससे पहले भी 22 नवंबर को राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस गोलीबारी में सेना के 5 जवान शहीद हुए थे। धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। एक महीने में दो आतंकी हमलों में सेना के 10 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, पुंछ के सुरनकोट इलाके में ही 19 और 20 दिसंबर की रात को पुलिस शिविर में ब्लास्ट की घटना सामने आई थी। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि वहां खड़े वाहनों के कांच टूट गए थे।

ये भी पढ़ें- Prague Mass Shooting : प्राग के एक विश्वविद्यालय में छात्र ने की फायरिंग, 14 की मौत; 20 से अधिक घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button