इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

महाशिवरात्रि के मौके पर शिव भक्त पहुंच गए पब, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ करने लगे हनुमान चालीसा का पाठ

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र के कालका माता मंदिर में महाशिवरात्रि पर चल रहे भजन-कीर्तन को पुलिस ने नियमों का हवाला देकर बंद करवा दिया। इससे नाराज भक्तों, पुजारियों और हिंदू संगठनों ने मंदिर के सामने स्थित रिवॉल्यूशन पब का घेराव कर दिया।

पब में हुआ भजन कीर्तन

आक्रोशित श्रद्धालु पब में घुस गए और हर-हर महादेव के जयकारे लगाने लगे। भक्तों ने पब में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया और मंदिर को में चल रहे भजन कीर्तन को बंद कराने का विरोध किया। सूचना मिलते ही विजय नगर थाने की पुलिस भी पब पहुंच गई और शिव भक्तों को समझाइश देने लगी। हालांकि, इस दौरान पुलिस से श्रद्धालुओं की बहस भी हुई।

पब से भी बंद हो फूहड़ता और डीजे का शोर

भक्तों का कहना था कि जब मंदिरों में भजन-कीर्तन रोके जा सकते हैं, तो पब में तेज डीजे और नाच गाना क्यों देर रात तक चालू रहता है। हिन्दू संगठनों और शिव भक्तों के विरोध के बाद पुलिस ने पब बंद करवा दिया और मामले को शांत किया। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button