महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बड़ा हादसा, नदी पार कर रहा ट्रैक्टर पलटा, 7-8 लोग बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
Publish Date: 2 Aug 2024, 12:59 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कृष्णा नदी पार कर रहा एक ट्रैक्टर पलट गया है। इस हादसे में 7 से 8 लोगों बह गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है।
नदी पार करते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी में यह हादसा हुआ। सभी लोग केले के खेत में केले निकालने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर कृष्णा नदी पार कर रहे थे। तभी अचानक नदी के बीच में ही ट्रैक्टर पलट गया और उसमें सवार लोग बह गए।
बताया जा रहा है कि सड़क पानी में डूबी हुई थी। ऐसे में ट्रैक्टर चालक को सड़क का अंदाजा नहीं मिला। इसी वजह से ट्रैक्टर सड़क से नीचे नदी में गिर गया और यह हादसा हो गया।