भोपालमध्य प्रदेश

MP Vidhansabha Winter Session : सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, प्रमुख सचिव को पत्र सौंपा

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (MP Vidhansabha Winter Session) 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र में शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। कांग्रेस के सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को दी है।

पीसी शर्मा ने प्रमुख सचिव को सौंपा पत्र

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध में संबंधित पत्र सौंपा है। पीसी शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री इस पर चर्चा कराएंगे।

पीसी शर्मा ने क्या कहा

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में दो साल से जिस तरह से बीजेपी की सरकार चल रही और कैबिनेट काम कर रहा है। पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, खाद की किल्लत, कर्मचारी अपने मांगों को लेकर सरकार से परेशान है। कांग्रेस इन मुदों पर अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सरकार से उत्तर मांगेगी। उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। जिसे 19 दिसंबर को सदन में रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Indore News : रियल स्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार बड़े समूह के दस्तावेज खंगाल रहे अफसर

संबंधित खबरें...

Back to top button