इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News : रियल स्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार बड़े समूह के दस्तावेज खंगाल रहे अफसर

इंदौर में मंगलवार सुबह आयकर विभाग (IT) ने रियल स्टेट व्यवसाय से जुड़े कई समूहों पर कार्रवाई की है। IT ने सत्यसाईं चौराहे पर स्थित रियल स्टेट स्कायअर्थ ग्रुप पर सबसे पहले कार्रवाई की। टीम ने इसके अलावा ग्रुप के निदेशकों सागर चावला, निम्मी चावला, गोविंद चावला और नीरज सचदेव के घर और ऑफिस पर भी कार्रवाई की। स्काय लक्जरिया, स्काय पैलेस में कार्रवाई की जा रही है।

स्कायअर्थ ग्रुप के इंदौर में 10 से 12 ठिकानें हैं, जहां कार्रवाई जारी है। BCM हाईट्स ग्रुप के साथ ही अन्य रियल स्टेट समूहों पर आयकर विभाग की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि, बीते दिनों में आयकर विभाग ने शहर के बड़े फर्नीचर व्यवसायी महीदपुरवाला के इंदौर और भोपाल के संस्थानों पर भी कार्रवाई की थी।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button