ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में लव जिहाद पर सरकार सख्त, गठित की SIT, भोपाल देहात IG को सौंपी कमान

भोपाल। मध्य प्रदेश में लव जिहाद, जबरन धर्म परिवर्तन और यौन शोषण से जुड़े मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ऐसे मामलों की प्रभावी जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। यह कदम हाल ही में सामने आए कई मामलों और सामाजिक संगठनों के बढ़ते दबाव के बाद उठाया गया है।

SIT को मिली प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी

गठित SIT की कमान भोपाल देहात के आईजी अभय सिंह को सौंपी गई है। इस टीम में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और पुलिस मुख्यालय के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह टीम लव जिहाद, जबरन धर्म परिवर्तन और दुष्कर्म जैसे मामलों में समन्वय, गहन जांच और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि SIT को प्रदेश के किसी भी जिले में जांच के लिए स्वतंत्र अधिकार दिए गए हैं और वह स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई करेगी।

महिलाओं ने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

लव जिहाद के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर सकल हिंदू समाज की महिलाओं ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिलाओं ने मांग की कि लव जिहादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

क्लब 90 को ध्वस्त करने की मांग

ज्ञापन में महिलाओं ने सरकार से लव जिहाद में फंसी पीड़िताओं की सहायता के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने भोपाल स्थित एक चर्चित क्लब ‘क्लब 90’ को ध्वस्त करने की भी अपील की है। महिलाओं का आरोप है कि यह क्लब ऐसे नेटवर्क का केंद्र बन चुका है जहां से लड़कियों को निशाना बनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- दिव्यांग का मजाक उड़ाने को लेकर SC सख्त, कहा- समय रैना समेत 5 इन्फ्लूएंसर्स अगली सुनवाई में हाजिर हों, वरना स्ट्रिक्ट एक्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button