इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

MP में कोरोना की रफ्तार तेज: 24 घंटे में मिले 77 नए केस, इंदौर में मिला ओमिक्रॉन का 10वां मरीज; भोपाल के कोलार में 50% एक्टिव केस

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 77 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 407 के पार पहुंच गई है। एक दिन पहले 72 केस थे। इंदौर में सबसे ज्यादा 43 केस आए हैं। इंदौर में ओमिक्रॉन का एक और मरीज मिले हैं। अब तक यहां पर ओमिक्रॉन के10 मरीज मिल चुके हैं।

जबलपुर महीनों बाद इतने संक्रमित मिले

भोपाल में 24 घंटे में 16 संक्रमित आए हैं, जो पिछले चार दिन से 6-7 के बीच मिल रहे थे। जबलपुर में रोजाना 1-2 केस सामने आ रहे थे, वहीं आज अचानक ये संख्या बढ़कर 11 हो गई है। पांच महीने बाद एक दिन में इतने मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा दतिया में 4, ग्वालियर में 1, होशंगाबाद में 1, नरसिंहपुर में 1 कोरोना मरीज मिले हैं। इस दौरान 30 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए।

ये भी पढ़ें- MP में कोरोना के 72 नए केस मिले: 55 मरीजों के साथ इंदौर फिर बना हॉटस्पॉट, ग्वालियर में तीन बच्चे पॉजिटिव

भोपाल के कोलार में 50% एक्टिव केस

दूसरी लहर के दौरान भी सबसे पहले लॉकडाउन कोलार में ही लगा था। भोपाल के 50% एक्टिव केस कोलार इलाके में ही हैं। एक्टिव केस के मामले में दूसरे नंबर पर गोविंदपुरा और तीसरे नंबर पर टीटी नगर है। राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 77 पहुंच गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button