इंदौरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

‘MP को नहीं बनने देंगे आतंक का अड्डा’, खंडवा से गिरफ्तार आतंकी को पकड़ने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने ATS को दी बधाई

खंडवा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. महोन यादव ने खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी फैजान पिता हनीफ शेख की गिरफ्तारी पर खंडवा और मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी कार्रवाई है। मध्य प्रदेश सरकार किसी भी आतंकी घटना के प्रति पूरी तरह सतर्क है। मध्य प्रदेश एक शांतिपूर्ण प्रदेश है और यहां किसी भी आतंकी गतिविधि के लिए कोई जगह नहीं।

‘किसी भी आतंकी इरादे को सफल नहीं होने देंगे’

सीएम ने कहा कि हम प्रदेश में किसी भी आतंकवादी या अपराधी के इरादे सफल नहीं होने देंगे। आतंकी फैजान शेख के पास से जब्त जेहादी साहित्य, मोबाइल, हथियार, सिमी सदस्यता फॉर्म और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़ी जानकारी भविष्य में होने वाली साजिशों का खुलासा करने में मददगार होगी। मध्य प्रदेश में हम ऐसी गतिविधि बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने एक खूंखार आतंकवादी को गिरफ्तार किया है और हमें उसकी गुप्त योजनाओं के बारे में पता चला है। पुलिस की कार्रवाई से इस नेटवर्क की कमर जरूर टूट जाएगी।

देखें VIDEO – https://x.com/DrMohanYadav51/status/1808996075103011101

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार

एमपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने खंडवा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। खंडवा की सलूजा कॉलोनी से गिरफ्तार 34 साल के फैजान शेख प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (IM) से जुड़ा हुआ था। फिलहाल फैजान सलूजा कॉलोनी के कंजर मोहल्ले में रह रहा था और उसके कब्जे से आतंकी संगठनों सिमी (SIMI), आईएसआईएस (ISIS) से जुड़ा जिहादी साहित्य भी बरामद किया गया है। फैजान के पास से 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन के अलावा सिमी के फॉर्म भी मिले हैं।

बड़ी वारदात को देना चाहता था अंजाम

इस मामले में पीएचक्यू के अफसरों का दावा है कि फैजान फिलहाल खंडवा में रहकर सुरक्षाबलों की रेकी कर रहा था। वह किसी ऐसी वारदात को अंजाम देना चाहता था, जिससे वह खुद को इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल और सिमी के अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद साबित कर सके। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए वह लंबे समय से अवैध हथियार का कारोबार करने वालों के भी संपर्क में था। हालांकि उसकी योजना पूरी होने से पहले ही एटीएस को इंटेलिजेंस इनपुट मिल गया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

सिमी के आतंकियों से था संपर्क

प्रदेश के आईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. आशीष के मुताबिक फिलहाल फैजान के संपर्क प्रतिबंधित संगठन सिमी के कार्यकर्ताओं से होना पाए गए हैं। इसके साथ ही फैजान के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी आतंकी घटनाओं से जुड़ी पोस्ट पाई गई हैं। आईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. आशीष का दावा है कि पुलिस पूछताछ में फैजान से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- KHANDWA NEWS : खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे सुरक्षाबल के जवान, लोन वुल्फ अटैक की बना रहा था प्लान

संबंधित खबरें...

Back to top button