ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

मप्र-छग में कुल 7.65 करोड़ मोबाइल ग्राहक, जियो पहले स्थान पर कायम : ट्राई

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के मुताबिक मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में रिलायंस जियो पहले स्थान पर कायम है। अक्टूबर 2022 में मप्र-छग में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.65 करोड़ हो गई है।

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने सर्वाधिक 3.13 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। सर्किल में जियो के ग्राहकों की संख्या 3.78 करोड़ के पार पहुंच गई है। पिछले 7 महीने में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में रिलायंस जियो की बाजार हिस्सेदारी 3 फीसदी बढ़ी है।

इस दौरान एयरटेल के मोबाइल ग्राहक 53.4 हजार घटकर 1.52 करोड़ हो गए। वोडाफोन आइडिया ने इस दौरान 4.51 लाख ग्राहक खो दिए। मप्र-छग सर्किल में वोडा आइडिया के 1.78 करोड़ ग्राहक हैं। बीएसएनएल के ग्राहक 85.9 हजार घटकर 55.4 लाख हो गए।

जियो मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के मामले में भी पहले स्थान पर है। जियो फाइबर के ग्राहक 5 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। जियो ने अक्टूबर में 18.1 हजार फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े। सर्किल में अब जियो फाइबर के 4.83 लाख ग्राहक हैं। वहीं मप्र-छग में भारती एयरटेल ने 7.6 हजार ब्रॉडबैंड वायरलाइन ग्राहक जोड़े। एयरटेल के मई में 3.98 लाख और बीएसएनएल के 2.56 लाख वायरलाइन ग्राहक हैं। वोडाफोन आइडिया के कुल ग्राहकों की संख्या 29.8 हजार है।

अक्टूबर 2022 में पूरे देश में कुल 114.03 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। इसमें जियो के 42.1 करोड़, एयरटेल के 36.5 करोड़, वोडा आइडिया के 24.5 करोड़ और बीएसएनएल के 10.8 करोड़ ग्राहक हैं।

ये भी पढ़ें- Twitter ने ‘Koo’ का अकाउंट किया सस्पेंड, Elon Musk पर भड़के को-फाउंडर; बोले- ये कैसी फ्री स्पीच

संबंधित खबरें...

Back to top button