ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP विधानसभा का मानसून सत्र कल से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट, सत्र के हंगामेदार होने की संभावना, सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का सोमवार से प्रारंभ होने वाला मानसून सत्र मुख्य विपक्षी दल की विभिन्न मुद्दों को जोर से उठाने की तैयारियों के बीच हंगामेदार होने की संभावना है। 19 दिनों तक चलने वाले इस सत्र के दौरान 14 बैठकें प्रस्तावित हैं और इस दौरान 3 जुलाई को वार्षिक बजट भी पेश किया जाएगा।

3 जुलाई को बजट पेश करेगी राज्य सरकार

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सत्र 1 जुलाई से 19 जुलाई तक प्रस्तावित हैं और इस अवधि में 14 बैठकें होंगी। 3 जुलाई को राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी। लोकसभा चुनाव के चलते राज्य सरकार ने एक अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक लेखानुदान पेश कर पारित कराया था। अब राज्य सरकार शेष 8 माह के लिए बजट पेश करेगी।

विपक्षी दल कई मुद्दे उठाने की तैयारी में

सत्र की तैयारियों को विधानसभा स्तर पर अंतिम स्वरूप दिया जा चुका है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सत्र के दौरान नर्सिंग घोटाला, राज्य सरकार की नाकामियां, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, राज्य सरकार पर ऋण समेत अनेक मुद्दे उठाने की तैयारी में है। विपक्षी दल सत्र में विधानसभा चुनाव के समय सत्तारूढ़ दल की ओर से महिलाओं और किसानों संबंधी किए गए वादों को भी उठाएगा।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे बजट

इस सत्र के पहले दिन और दूसरे दिन प्रश्नोत्तर काल के बाद शासकीय कार्य होंगे। जिसमें विधेयक पेश किए जाएंगे। इसके बाद 3 जुलाई को मोहन सरकार का बजट पेश होगा। इसमें वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2024-25 के आय व्यय का लेखा जोखा पेश करेंगे। सचिवालय की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन की जानकारी सदन के पटल पर सुबह 11.05 बजे रखी जाएगी। 4 और 5 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल के बाद बजट पर चर्चा होगी। साथ ही पांच जुलाई को ही अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश किए जाएंगे।

विभागों की मांगों पर मतदान 8 जुलाई से होगा

इसके बाद 2 दिन अवकाश के बाद 8 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल के बाद विभागीय मांगों पर मतदान कराया जाएगा और यह प्रक्रिया 12 जुलाई तक चलेगी। 12 जुलाई को ही अशासकीय संकल्प और विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे। इसके बाद 13 और 14 जुलाई को विधानसभा का अवकाश रहेगा। 16 जुलाई को बजट को मंजूरी दी जाएगी। 17 जुलाई को अवकाश के बाद 18 और 19 जुलाई को शासकीय विनियोग विधेयकों पर चर्चा होगी।

इन तारीखों में बैठकें होगी

विधानसभा सचिवालय ने अनुसार, राज्यपाल के अभिभाषण के साथ एक जुलाई से शुरू होने वाले 16वीं विधानसभा के तीसरे सत्र में बैठकों की जो तारीखें तय हुई हैं। इसमें 2 जुलाई, 3 जुलाई, 4 जुलाई, 5 जुलाई, 8 जुलाई, 9 जुलाई, 10 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई, 15 जुलाई, 16 जुलाई, 18 जुलाई और 19 जुलाई तक बैठकें होंगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button