ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : ग्वालियर-चंबल में बारिश के साथ गिरे ओले, भोपाल-इंदौर में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार

भोपाल/ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ठंड और शीतलहर का असर कम हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ कोहरे और बारिश का दौर चल पड़ा है। ग्वालियर के भितरवार ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बारिश के साथ ओले गिरे।

वहीं भिंड की गोहद तहसील में बुधवार तड़के बारिश के साथ ओले गिरे। टीकमगढ़ में देर रात तेज बारिश हुई। देवास, गुना, मुरैना में भी बारिश हुई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में गुना, सागर समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई।

भोपाल में माता मंदिर के पास का नजारा, दिन में छाया घना कोहरा। फोटो- अनिरुद्ध वर्मा

बादलों का डेरा, बारिश के आसार

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। इससे 26 से 28 जनवरी के बीच ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, सागर और रीवा संभाग के साथ भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से जनवरी के अंत तक ग्वालियर चंबल संभाग में बादल छाने के साथ बारिश के आसार है।

इंदौर में अगले 24 घंटे बादल रहेंगे व बूंदाबांदी के भी आसार हैं। भोपाल में गरज-चमक भी हो सकती है। ग्वालियर में 26 जनवरी के बाद आसमान साफ होने का अनुमान है। पिछले दो दिन से शहर में छाए बादलों के कारण तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

ठंड फिर देगी दस्तक

एमपी मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास ही बना रहेगा। वर्तमान में पूर्वी अफगानिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके असर से दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में एक प्रेरित ऊपरी हवा का चक्रवात भी बना हुआ है। इस वजह से अगले दो से 3 दिन रात के तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि होगी और दिन का तापमान सामान्य के आसपास बने रहेंगे।

ग्वालियर में 26 जनवरी तक बादल छाने के साथ-साथ गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाने के बाद 27 जनवरी से आसमान साफ होगा और पारे में गिरावट आएगी। महीने के अंत में ठंड दो दिन के लिए ही दस्तक देगी।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update : अगले दो दिन ठंड से राहत नहीं, ग्वालियर में सबसे ज्यादा सर्दी; 22 जनवरी से यहां होगी हल्की बारिश

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button