इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : अगले दो दिन ठंड से राहत नहीं, ग्वालियर में सबसे ज्यादा सर्दी; 22 जनवरी से यहां होगी हल्की बारिश

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। 22 जनवरी से कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। बीती रात प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ। सबसे सर्द रात ग्वालियर की रही। यहां गुरुवार रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर ग्वालियर चंबल संभाग पर 21 जनवरी से दिखने लगेगा। दो दिन बाद फिर ग्वालियर-चंबल, भोपाल-इंदौर समेत सभी शहरों में ठंड का असर देखने को मिलेगा।

24 घंटे में कैसा रहा मौसम ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। धार, खंडवा और जबलपुर जिलों में शीतल दिन रहा। रायसेन, रतलाम, रीवा, उमरिया, जबलपुर, छतरपुर, सागर, दतिया और ग्वालियर जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। रायसेन, रीवा, छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिलों में पाले का प्रभाव रहा।

न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम और शहडोल संभाग में काफी गिरे एवं शेष संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वह शहडोल, भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर और ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम; इंदौर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य से कम एवं जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य रहे।

जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान चंबल संभाग; रायसेन, रतलाम, उमरिया, रीवा, छतरपुर, जबलपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं उमरिया, रीवा, छतरपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं पाला गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां भी येलो अलर्ट जारी किया है। यहां मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में बारिश होने के आसार

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, श्योपुर, मुरैना, भिंड समेत बुंदेलखंड के दतिया, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी और पन्ना जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। 22 से 24 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

वहीं 26 जनवरी तक सागर, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर, बड़वानी, इटारसी, रायसेन, विदिशा समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। भोपाल-इंदौर में 27 जनवरी को बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। जबकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य भर में रुक-रुककर बारिश होने से 278 सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।

कई ट्रेनें देरी से चल रहीं

सर्दी के चलते उत्तर भारत से लेकर ग्वालियर चंबल अंचल तक कोहरे और धुंध का असर देखने को मिल रहा है। रात से ही छाई धुंध और कोहरे के चलते रेल यातायात पर ब्रेक लग गया। जम्मू, पंजाब और दिल्ली से आने वाली अधिकांश ट्रेनें प्रदेश में लेट आ रही हैं। तेलंगाना और बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से ग्वालियर से गुजरीं। वहीं, जम्मूतवी इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन भी 5 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची।

यहां तापमान 10 डिग्री के नीचे

जिले तापमान (डिग्री सेल्सियस)
ग्वालियर 4.1
रीवा 4.6
खजुराहो 5.5
नौगांव 5.9
रायसेन 6.6
गुना 8.4
उमरिया 8.1
सीधी 8.4

संबंधित खबरें...

Back to top button